When Will India Receive Asia Cup Trophy: एशिया कप 2025 पर भारत ने अपना कब्जा जमा लिया। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया और अजेय रहते हुए फाइनल सहित सभी मुकाबले जीते। फाइनल मैच में भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ, जिसे एक बार फिर सूर्यकुमार यादव की टीम ने रौंद दिया और एशिया कप के मौजूदा संस्करण में लगातार तीसरी बार हराया। खिताबी मैच काफी रोमांचक रहा लेकिन भारत ने आखिरी में बाजी अपने नाम करने में सफलता पाई।
दुबई में खेले गए एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल में अच्छी शुरुआत के बावजूद पाकिस्तान की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और आखिरी ओवर में पांच गेंद शेष रहते ही 146 रन बनाकर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप साबित हुआ लेकिन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी उठाई और टीम इंडिया को आखिरी ओवर में 5 विकेट से जीत दिलाई। तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए और आखिरी तक नाबाद रहे। वहीं रिंकू सिंह ने सिर्फ एक गेंद का सामना किया लेकिन जीत का चौका उनके बल्ले से ही आया।
हालांकि, असली ड्रामा प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान देखने को मिला।रिपोर्ट्स थीं कि भारत ने मन बना लिया है कि अगर एशिया कप का फाइनल (Asia Cup Final) जीतते हैं तो फिर ट्रॉफी एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथ नहीं लेंगे, जो पाकिस्तान के गृह मंत्री और पीसीबी के प्रमुख भी हैं। इसकी भनक जब नकवी को लगी तो वह ट्रॉफी लेकर ही स्टेडियम से चले गए। इसी वजह से भारत को चैंपियन बनने के बावजूद ट्रॉफी नहीं मिली और ना ही खिलाड़ियों को विनिंग मेडल दिए गए। ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि अब टीम इंडिया को ट्रॉफी कब मिलेगी, इसकी जानकारी हम देने जा रहे हैं।
मोहसिन नकवी के Asia Cup की ट्रॉफी लेकर जाने से नाराज BCCI
एशिया कप का खिताब अपने नाम करने के बावजूद ट्रॉफी (Asia Cup Trophy) ना मिलने से टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी काफी हैरान नजर आए। मोहसिन नकवी ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान एशियन क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष होने के बावजूद, ज्यादातर मौकों पर पाकिस्तान का ही साथ दिया और अब उनके द्वारा ट्रॉफी को लेकर चले जाने से बीसीसीआई ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने पूरी घटना पर प्रतिक्रिया दी है, साथ ही मामले को नवंबर में होने वाली आईसीसी के कॉन्फ्रेंस में भी उठाने को कहा है। एक नामचीन साइट के मुताबिक, देवजीत ने कहा:
“हमने ACC अध्यक्ष से एशिया कप 2025 की ट्रॉफी स्वीकार न करने का फैसला किया है, जो पाकिस्तान के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। यह एक सोची-समझी रणनीति थी। इससे उन्हें ट्रॉफी और मेडल अपने साथ ले जाने का अधिकार नहीं मिलता। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और खेल भावना के विरुद्ध है। हमें उम्मीद है कि ट्रॉफी और पदक जल्द से जल्द भारत को लौटा दिए जाएंगे। इस नवंबर में दुबई में आईसीसी सम्मेलन होने वाला है और उस सम्मेलन में हम एसीसी अध्यक्ष के कार्यों के खिलाफ बहुत गंभीर और मजबूत विरोध दर्ज कराएंगे।”
भारत को कब मिलेगी Asia Cup की ट्रॉफी?
अगर आईसीसी कॉन्फ्रेंस में भारत के विरोध को सही माना गया तो फिर चेयरमैन जय शाह बड़ा एक्शन ले सकते हैं और मोहसिन नकवी से एशिया कप (Asia Cup) की ट्रॉफी व मेडल लिए जा सकते हैं। इसके बाद, फिर कोई कार्यक्रम भारत में आयोजित कराकर जय शाह टीम इंडिया को टॉफी और खिलाड़ियों को मेडल दे सकते हैं।