Posted inAsia Cup

रणजी भूल जाइये, सैयद मुश्ताक तक खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, फिर भी गंभीर एशिया कप के स्क्वॉड में देंगे मौका

Forget Ranji, this player is not fit to play even in Syed Mushtaq, still Gambhir will give him a chance in Asia Cup squad

आखिरकार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। शेड्यूल का ऐलान किया जाने के साथ ही चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि आखिर इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) की ओर से कौन-कौन खेलता दिखाई देगा। इन चर्चाओं के बीच एक खिलाड़ी का नाम हर बार लिया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि चाहे कुछ भी हो जाए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस खिलाड़ी को टीम में जरूर लेंगे। हालांकि फैंस साथ ही साथ यह भी कह रहे हैं कि वह रणजी या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी किसी में भी खेलना डिजर्व नहीं करता है।

इस खिलाड़ी को लेकर चल रही है फैंस के बीच चर्चा

दरअसल, जिस खिलाड़ी को लेकर इतना बवाल हो रहा है वह कोई और नहीं बल्कि हर्षित राणा हैं, जिन्होंने बीते साल ही इंडियन क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था। 23 साल के हर्षित राणा भारत के लिए कुल आठ मुकाबले खेल चुके हैं और इन आठ मुकाबलों में वह 17 विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं।

हालांकि इसके बावजूद उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में भी खेलने के लायक नहीं समझा जाता है। इसके कई कारण हैं। लेकिन सबसे बड़ा कारण उनका अधिकतर मैचों में इंपैक्टफुल नहीं रहना है।

कई मैचों में इंपैक्टफुल नहीं रहते हैं हर्षित राणा

harshit rana

इसमें कोई दोराय नहीं है कि हर्षित राणा ने भारत के लिए अब तक जितने भी मुकाबले खेले हैं उसमें उन्होंने विकेट चटका लिए हैं। लेकिन इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि वह उस तरह का इंपैक्ट नहीं डाल सके हैं, जैसा कि उनसे उम्मीद की जाती है। वह कुछ मैचों में काफी ज्यादा महंगे रहते हैं।

वहीं कुछ विकेट्स उन्हें लक की वजह से मिल जाते हैं। हालांकि चाहे जो भी हो उनका एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में चुने जाना काफी हद तक पॉसिबल है।

यह भी पढ़ें: भारत लौटते ही संन्यास लेगा ये भारतीय खिलाड़ी, इंग्लैंड में कटा दी नाक

इस वजह से मिल सकता है मौका

दरअसल, हर्षित राणा इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलते हैं, जो कि हेड कोच गौतम गंभीर की टीम रह चुकी है। गौतम गंभीर कई सालों तक केकेआर के लिए खेले। यहां तक की वह हाल ही में इस टीम के मेंटर का भी पदभार संभाल रहे थे और इसी बीच उनकी हर्षित से नजदीकियां बढ़ीं।

हर्षित को अच्छे से जानने के बाद गंभीर से लगातार उन्हें टीम में मौका देना शुरू कर दिया। गंभीर के कोच बनने के साथ ही वह टीम में चुने जाने लगे और उन्हें अन्य प्लेयर्स से ज्यादा तवज्जो भी मिलनी शुरू हो गई। यही कारण है कि कयास लगाए जा रहे हैं कि वह एशिया कप के लिए भारत का स्क्वाड ज्वाइन कर सकते हैं।

9 से 28 सितंबर तक चलेगा टूर्नामेंट

बताते चलें कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर को होने जा रही है। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होने जा रहा है और इसमें हमें 8 टीमें खेलते नजर आने वाली हैं। यह एशिया कप यूएई में खेला जाएगा। तो देखना होगा कि कौनसी टीम इसे जीतेगी।

यह भी पढ़ें: ‘6,6,6,6,4,4..’, रणजी में पृथ्वी शॉ का बैडलक, 99 की स्ट्राइक रेट से की तूफानी बैटिंग, लेकिन 400 जड़ने से इतने रन रह गए दूर

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!