Posted inAsia Cup

पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ़ ने भारत-पाकिस्तान मैच को बताया फिक्स, कहा- उन्होंने सब जानबूझकर किया…’,

Rashid Latif
Rashid Latif

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ़ (Rashid Latif) ने क्रिकेट से संन्यास साल 2003 में लिया है। इसके बाद ये कुछ सालों तक बतौर कोच काम कर रहे थे मगर कुछ सालों पहले इन्होंने कोचिंग भी देना बंद कर दिया है और ये अब सिर्फ एक क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर काम कर रहे हैं।

अब ये मशहूर फिजीशियन डॉक्टर नुमान नियाज के साथ मिलकर एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं और इस चैनल के माध्यम से समकालीन क्रिकेट के ऊपर टिप्पणी करते हैं। 21 सितंबर को दुबई के मैदान में खेले गए भारत-पाक मुकाबले के बाद राशिद लतीफ़ (Rashid Latif) ने अपने शो के दौरान कुछ ऐसा कहा जिसके बारे में कोई भी खेल प्रेमी सोच नहीं सकता है।

Rashid Latif के अनुसार फिक्स था भारत-पाक मुकाबला

Former cricketer Rashid Latif called the India-Pakistan match fixed, saying, "They did it deliberately..."
Former cricketer Rashid Latif called the India-Pakistan match fixed, saying, “They did it deliberately…”

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ़ (Rashid Latif) ने 21 सितंबर को खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है और इन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। इन्होंने शो के दौरान कहा कि, बीच के ओवरों में पाकिस्तान की बल्लेबाजी को देखने के बाद यह लग रहा है कि, कुछ तो संदिग्ध हुआ है वर्ना एकाएक बीच के ओवरों में रन गति धीमी नहीं होती।

इन्होंने शो के दौरान यह कहा कि, बीच के ओवरों में पाकिस्तान की टीम ने ठीक उसी प्रकार से क्रिकेट खेला है जैसे 90 के दशक में पाकिस्तान की टीम खेलती थी और अधिकतर मुकाबले पाकिस्तान के खिलाड़ी फ़िक्स किए रहते थे। राशिद लतीफ़ (Rashid Latif) के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है और खेल प्रेमी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – अभिमन्यु-करूण बाहर, जडेजा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का स्क्वाड घोषित

इस प्रकार का रहा मुकाबले का हाल

अगर बात करें एशिया कप सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच की तो इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में 10.3 ओवरों में 95 रन 2 विकेटों के नुकसान पर बना लिए थे। लेकिन इसके बाद रन गति में गिरावट देखने को मिली और आने वाले 5 ओवरों में टीम ने कम रनरेट से रन बनाए थे। आखिरी के ओवरों में टीम ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 171 रनों तक पहुंचाया था।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 9.5 ओवरों में 105 रन जोड़े। इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों ने भी अच्छे से बल्लेबाजी की और टीम ने 18.5 ओवरों में 4 विकेटों के नुकसान पर 174 रन बनाते हुए मुकबले को 6 विकेटों से अपने नाम कर लिया।

FAQs

एशिया कप सुपर 4 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच कहाँ खेला गया था?
एशिया कप सुपर 4 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच दुबई के मैदान में खेला गया था।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच का नतीजा क्या था?
एशिया कप सुपर 4 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेटों से जीत हासिल की है।
राशिद लतीफ़ कौन हैं?
राशिद लतीफ़ पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और इन्होंने टीम की कप्तानी भी की है। इनका करियर 1992 से 2003 के बीच था।

इसे भी पढ़ें – IND vs SL Super 4, MATCH PREVIEW: अजेय रहेगी टीम इंडिया या श्रीलंका रोकेगी विजय रथ, जानें हेड टू हेड, प्लेइंग 11 से लेकर छोटी बड़ी हर जानकारी

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!