एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत में अब महज एक महीने का समय बाकि रह गया है। इस वजह से सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इन्हीं तैयारियों के तहत भारतीय टीम भी अपना बैटिंग ऑर्डर सेट करने में लगी हुई है।
इस समय भारतीय टीम के पास टॉप 3 के लिए 7 खिलाड़ियों के विकल्प मौजूद हैं, जिनमें कई नाम ऐसे भी हैं, जो एक लंबे अरसे से भारत के लिए कोई टी20 मुकाबला नहीं खेले हैं। तो आइए जानते हैं कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) किन 3 को खिलाने वाले हैं।
9 सितम्बर से शुरू हो रहा है Asia Cup 2025
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में गौतम गंभीर किन खिलाड़ियों को टॉप 3 में मौका दे सकते हैं के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होगा और इसकी शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। यह एशिया कप, एशिया कप का 17वां संस्करण होने वाला है और यह यूएई में खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान अगस्त के मिड में किया जा सकता है।
इन 7 खिलाड़ियों के विकल्प हैं मौजूद
इस समय हेड कोच गौतम गंभीर के पास जिन 7 खिलाड़ियों के विकल्प मौजूद हैं, उनमें अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का नाम शामिल है। मालूम हो कि अभिषेक, संजू और तिलक लगातार भारत के लिए टी20 खेलते आ रहे हैं।
लेकिन यशस्वी और गिल आखिरी बार 2024 में इंडिया के लिए कोई टी20 मैच खेले थे। जबकि श्रेयस को 2023 और केएल राहुल को 2022 में लास्ट टाइम इंडिया की टी20 जर्सी पहनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से पहले ध्रुव जुरेल को BCCI ने दिया बड़ा तोहफा, अचानक बनाया कप्तान
इन 3 को मौका दे सकते हैं गौतम गंभीर
बता दें कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए हेड कोच गौतम गंभीर जिन तीन खिलाड़ियों को टॉप आर्डर में चुन सकते हैं वो कोई और नहीं बल्कि अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और शुभमन गिल हैं। मालूम हो कि अभिषेक और संजू इंडिया के लिए लास्ट कुछ समय में टी20 में अलग ही लेवल का खेलते दिखाई दे रहे हैं। इस वजह से उनका खेलना फिक्स माना जा रहा है।
वहीं गिल ने रीसेंट टाइम में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वह टी20 टीम के उपकप्तान भी हैं। इस वजह से उन्हें नंबर तीन पर मौका मिल जा सकता है। इसके बाद चार पर हमें सूर्यकुमार यादव दिखाई दे सकते हैं। इन चारों के बाद अन्य खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। मगर काफी आसार हैं कि टॉप आर्डर बैटिंग लाइन अप कुछ ऐसा ही होगा।
कुछ ऐसा है अभिषेक, संजू और गिल का टी20 में प्रदर्शन
मालूम हो कि अभिषेक शर्मा ने अब तक भारत के लिए 17 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 535, संजू सैमसन ने 42 मैचों में 861 और शुभमन गिल ने 21 मैचों में 578 रन बनाए हैं। इस दौरान तीनों खिलाड़ियों ने क्रमशः 4, 5 और 4 बार 50 रन का आंकड़ा पार किया है। अभिषेक ने 2 शतक और 2 अर्धशतक, संजू ने 3 शतक और 2 अर्धशतक और गिल ने 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़ा है।