Asia Cup 2025: एशिया कप का आगाज अब से कुछ घंटों बाद होने जा रहा है। 9 सितंबर यानी आज से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का पहला मैच ग्रुप बी में शामिल अफगानिस्तान और हांगकांग से है। हालांकि, सभी को 14 सितंबर का इंतजार है, क्योंकि इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होना है। टूर्नामेंट के लिहाज से यह महज एक ग्रुप गेम है लेकिन दोनों देशों के बीच प्रतिद्वंदिता के कारण इसकी अहमियत काफी ज्यादा है।
कुछ समय पहले हुए आतंकी हमले और उसके बाद पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों का सोशल मीडिया पर तंज कसना, भारतीय फैंस को बिलकुल रास नहीं आया है। इसी वजह से काफी बड़ी मात्रा में पाकिस्तान के खिलाफ मैच ना खेलने के लिए भी अपील की जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। ऐसे में अब फैंस चाहते हैं कि एशिया कप (Asia Cup) में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत मिले और पड़ोसियों को बुरी तरह हराकर शर्मशार किया जाए।
SONY SPORTS POSTER FOR INDIA vs PAKISTAN CLASH IN ASIA CUP 🔥👌 pic.twitter.com/bGDpYlCJ8M
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 4, 2025
हालांकि, पाकिस्तान टीम को हराना आसान नहीं होगा, क्योंकि उसके पास भी कुछ जबरदस्त खिलाड़ी मौजूद हैं। वहीं टीम इंडिया को भी एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अपनी 3 बड़ी कमजोरियों को ठीक करना होगा, अन्यथा पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ सकती है। आइये जानते हैं कि वो कौन सी 3 कमजोरियां हैं:
Asia Cup में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को इन 3 कमजोरियां को करना होगा ठीक
1. कमजोर मिडिल ऑर्डर
भारत के पास एशिया कप (Asia Cup) के लिए मिडिल ऑर्डर में मुख्य रूप से शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह मौजूद हैं। वहीं संजू सैमसन या जितेश शर्मा भी बतौर विकेटकीपर नजर आ सकते हैं, क्योंकि शुभमन गिल के ओपनिंग करने पर विकेटकीपर को मध्यक्रम में बल्लेबाजी करनी पड़ेगी।
हालांकि, इनमें से केवल हार्दिक पांड्या ही टी20 इंटरनेशनल में अपने आप को साबित कर सकते हैं। अन्य का प्रदर्शन मध्यक्रम में उतना खास नहीं है। दुबे और रिंकू के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है। वहीं जितेश का प्रदर्शन भी इंटरनेशनल लेवल पर खास नहीं रहा है, जबकि संजू ने बतौर ओपनर अच्छा किया है। इसी वजह से अगर टॉप ऑर्डर नाकाम रहता है तो मिडिल ऑर्डर फुस्स साबित हो सकता है। इसी का फायदा पाकिस्तान उठा सकता है।
2. बल्लेबाजी में गहराई की कमी Asia Cup में पड़ सकती है भारी
गौतम गंभीर ने जब से हेड कोच का पद संभाला है तब से उन्होंने हर फॉर्मेट में टीम इंडिया की बल्लेबाजी में गहराई लाने की कोशिश की है। हालांकि, एशिया कप (Asia Cup) के लिए चुने गए स्क्वाड में इसकी कमी नजर आ रही है। स्पिन ऑलराउंडर के रूप में सिर्फ अक्षर पटेल मौजूद हैं। वहीं हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे में से किसी एक को ही प्लेइंग 11 में शामिल किए जाने की उम्मीद है।
ऐसे में लोअर ऑर्डर में बल्ले से योगदान की उम्मीद नहीं की जा सकती है, क्योंकि वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को ज्यादा बल्लेबाजी नहीं आती है और ये जरूरत पड़ने पर बड़े हिट भी नियमित रूप से नहीं लगा सकते हैं। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ प्रमुख बल्लेबाज असफल रहे तो फिर टीम इंडिया को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
3. दबाव में बिखरने की आदत
भारतीय टीम को कई बार दबाव में बिखरते हुए देखा गया है और अगर ऐसा एशिया कप (Asia Cup) में भी हुआ तो पाकिस्तान को जीत से कोई नहीं रोक सकता है। पाकिस्तान के खिलाफ सभी भारतीय खिलाड़ियों पर अच्छा करने और जीत का दबाव होगा। अगर खिलाड़ी इसे सही से हैंडल नहीं कर पाए तो फिर टीम इंडिया मुश्किल में आ सकती है। इसी वजह से कैप्टन सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर को सभी खिलाड़ियों के साथ खास प्लानिंग करनी होगी।