Gautam Gambhir : भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से भारतीय टीम के कोच बने हैं तो उन पर आरोप लगातार लगाते रहते हैं की गौतम गंभीर जिसे पसंद करते हैं उन्हें तो टीम इंडिया में लगातार मौका देते हैं। लेकिन जिन्हें वह पसंद नहीं करते हैं वो चाहे कितने भी रन बना ले कहीं पर भी प्रदर्शन कर ले लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिलती है।
इस आर्टिकल में हम भारत के उन 10 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताएंगे जो गौतम गंभीर की इगनोरिंग बुक में शामिल है। तो चलिए विस्तार से उन 10 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं।
(1)श्रेयस अय्यर
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की इग्नोर बुक में सबसे बड़ा नाम श्रेयस अय्यर का है। अब अगर हम आपको श्रेयस अय्यर के आपको आंकड़े बताएंगे तो आप भी यह कहेंगे कि सच में अय्यर तो गौतम गंभीर की इग्नोर बुक में शामिल है इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है।भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने साल 2024 में अपनी कप्तानी में कोलकाता को चैंपियन बनाया और रन भी बनाए।
उसके बाद घरेलू क्रिकेट में भी श्रेयस अय्यर ने लगातार रन बनाए लेकिन इसके बावजूद श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम में जगह नहीं दी है। जबकि शुभमन गिल जिनका प्रदर्शन T20 फॉर्मेट में उतना खास नहीं था फिर भी वह जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
(2)यशश्वी जायसवाल
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की इगनोरिंग बुक में दूसरा नाम यशस्वी जायसवाल का है। एक इंटरव्यू के दौरान गौतम गंभीर ने कहा था की यशस्वी जायसवाल को तीनों फॉर्मेट में खिलाना चाहिए। लेकिन आज गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच हैं और यशस्वी जायसवाल सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में खेल रहे हैं। शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें एशिया कप 2025 के लिए टीम में नहीं चुना गया है।
(3) मोहम्मद सिराज
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस वक्त भारत के लिए सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में खेल रहे हैं। मोहम्मद सिराज को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने नहीं चुना है। जबकि गौतम गंभीर ने हर्षित राणा के ऊपर भरोसा जताया है। यानी वो जिसे पसंद करते हैं उन्हें उन्होंने टीम में लिया है।
यह भी पढ़ें : दिनेश कार्तिक ने चुनी ऑलटाइम बेस्ट T20I Playing XI, शुभमन गिल और संजू सैमसन को किया बाहर
(4) ऋतुराज गायकवाड़
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड इस वक्त घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भी उन्होंने 184 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन ऋतुराज गायकवाड गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की इगनोरिंग बुक में शामिल है। इसी वजह से शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें एशिया कप की टीम में नहीं चुना गया है।
(5) ऋषभ पंत
भारतीय टीम के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस वक्त टेस्ट फॉर्मेट में दमदार बल्लेबाज हैं। लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ऋषभ पंत को वनडे टीम में नहीं आने दे रहे हैं। इस तरह की खबरें भी लगातार सामने आई है कि गौतम गंभीर ऋषभ पंत को पसंद नहीं करते हैं।
(6) ईशान किशन
बाएं हाथ के एक और बल्लेबाज इशान किशन भी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की इगनोरिंग बुक का शिकार है। क्योंकि ईशान किशन ने भी घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन फिर भी उन्हें गौतम गंभीर टीम में मौका नहीं दे रहे हैं। और ऐसा लग रहा है कि आने वाले वक्त में भी उनको मौका मिलना बेहद मुश्किल है क्योंकि गौतम गंभीर लंबे समय तक भारतीय टीम के हेड कोच रहने वाले हैं।
(7) मोहम्मद शमी
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। मोहम्मद शमी फिट भी हो गए हैं लेकिन उसके बावजूद न तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया और ना ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया। और हाल ही में एशिया कप के लिए जब टीम का ऐलान हुआ तो उसमें भी गौतम गंभीर ने मोहम्मद शमी को जगह नहीं दी है।
(8)अभिमन्यु ईश्वरन
अभिमन्यु ईश्वरन की बात की जाए तो घरेलू क्रिकेट में ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है जो पिछले कुछ समय में अभिमन्यु ईश्वरन ने ना बनाया हो। अभिमन्यु ईश्वरन को टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका इंग्लैंड दौरे पर मिल जाना चाहिए था लेकिन गौतम गंभीर ने सब कुछ किया लेकिन अभिमन्यु ईश्वरन का डेब्यू नहीं करवाया। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उन्होंने देवदत्त पाडिकल को मौका दे दिया लेकिन अभिमन्यु इस्वरन को नहीं खिलाया।
(9) रवि बिश्नोई
भारतीय टीम के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई काफी समय से भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। उन्हें कई बार टीम में लगातार मौका भी मिला लेकिन पिछले कुछ समय से गौतम गंभीर ने उन्हें मौका देना बंद कर दिया। इस बीच में ऐसा क्या हुआ है कि वह गौतम गंभीर की इगनोरिंग बुक में शामिल हो गए हैं यह समझ से परे नजर आ रहा है।
रवि बिश्नोई भारतीय टीम के लिए नंबर वन स्पिनर भी T20 रैंकिंग में बने थे। लेकिन इसके बावजूद ऐसा लग रहा है कि अब उनकी टीम में वापसी काफी मुश्किल हो गई है।
(10) सरफराज खान
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच में शतक जड़ा था और उसके बाद भी वह लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं लेकिन गौतम गंभीर उन्हें मौका नहीं दे रहे हैं। इस तरह की खबरें भी सामने आई की सरफराज गौतम गंभीर की गुड बुक्स में शामिल नहीं है। लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद सरफराज खान को इग्नोर किया जा रहा है और किसी भी सीरीज में उन्हें मौका नहीं मिल रहा है।
FAQs
गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच किस साल में बने थे?