Posted inAsia Cup

गिल-जायसवाल की छुट्टी, कोच गंभीर ने तय कर लिए एशिया कप 2025 के लिए 2 नए ओपनर

Gil-Jaiswal's leave, coach Gambhir decides 2 new openers for Asia Cup 2025

Asia Cup 2025 – भारतीय टीम के लिए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। और तो और  हेड कोच गौतम गंभीर ने संकेत दे दिए हैं कि इस बार टूर्नामेंट में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी को ओपनिंग से हटाया जा सकता है। और उनकी जगह दो नए चेहरों को — बतौर सलामी बल्लेबाज मौका दिया जा सकता है। दरअसल ये दोनों खिलाड़ी हाल ही में बेहतरीन फॉर्म में हैं और अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींच चुके हैं। तो कौन है ये दो खिलाड़ी आइये जानते है। 

अभिषेक शर्मा – दुनिया के नंबर वन T20 बल्लेबाज

गिल-जायसवाल की छुट्टी, कोच गंभीर ने तय कर लिए एशिया कप 2025 के लिए 2 नए ओपनर 1एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अभिषेक शर्मा का है, बता दे अभिषेक शर्मा ने ताज़ा आईसीसी (ICC) T20I बल्लेबाजों की रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया है। याद दिला दे उन्होंने लंबे समय से टॉप पोजीशन पर बैठे ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को पछाड़ा है। वहीं खास बात यह है कि आईपीएल (IPL) में ये दोनों खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग पार्टनर हैं।

Also Read – संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स छोड़ने की खबरों के बीच, फ्रेंचाइजी ने की नए कप्तान की घोषणा, महज 29 मैच का है अनुभव

रिकॉर्ड पर नज़र डाले तो अभिषेक ने T20 इंटरनेशनल में अब तक 16 पारियों में 33.43 की औसत और 193.84 की स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए हैं। और तो और इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं। मिडिल ऑर्डर से शुरुआत करने वाले अभिषेक ने ओपनिंग में आते ही अपने खेल को नए स्तर पर पहुंचा दिया। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और पावरप्ले में तेजी से रन बनाने की क्षमता उन्हें एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का प्रमुख हथियार बना सकती है।

साई सुदर्शन – रन मशीन और टेस्ट टीम के दावेदार

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन का बल्ला भी लगातार रन उगल रहा था। रिकॉर्ड के हिसाब से उन्होंने अब तक 638 रन बना डाले हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। इतना ही नहीं 23 साल के सुदर्शन को हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम में चुना गया है।

और तो और सरे (Surrey) के लिए खेलते हुए वह काउंटी क्रिकेट में भी एक शतक जमा चुके हैं। साथ ही याद दिला दे साई को इंग्लैंड दौरे पर 5 में से 3 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने 3 टेस्ट की 6 पारी में 23.33 के साधारण औसत से कुल 140 रन बनाये। ऐसे में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में साई से काफी उम्मीदें हो सकती है। 

कोच गंभीर की नई ओपनिंग योजना

इसके अलावा कोच गंभीर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए लंबे समय से टीम के ओपनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव की जरूरत पर जोर देते आए हैं। दरअसल, उनका मानना है कि पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी और मैच का रुख पहले छह ओवर में तय करने की क्षमता एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जैसे टूर्नामेंट में बेहद जरूरी है।

शायद इसी वजह से उन्होंने अभिषेक शर्मा और साई सुदर्शन को बतौर ओपनर तैयार करने का मन बनाया है। बता दे अगर यह जोड़ी चुनी जाती है, तो टीम इंडिया के पास एक लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन के बजाय डबल लेफ्ट-हैंड अटैक होगा।

Also Read – West Indies vs Pakistan, 2nd ODI, dream 11 team: ये हैं मैच की परफेक्ट ड्रीम इलेवन टीम, जो आपकों जीता देगी करोड़ों

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!