Posted inAsia Cup

गिल, बुमराह, हर्षित, प्रसिद्ध, सूर्या (कप्तान)…एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड घोषित

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप (Asia Cup 2025) को शुरु होने में अब चंद दिन ही शेष है। 9 सितबंर से टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा। जैसे-जैसे टूर्नामेंट नजदीग आ रहा है वैसे-वैसे सभी टीमें अपनी तैयारियां और तेज कर रही है। इसमें भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ खेला जाएगा। टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही भारतीय टीम  (Team India) सामने आ रही है।

लेकिन इससे पहले ही भारतीय खेमे से कुछ महत्वपूर्ण रिपोर्ट आ रही है। कुछ सूत्रों का कहना है कि एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए भारत सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया जा सकता है। वहीं इनके साथ टीम में टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी नजर आ सकते हैं।

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने

Team India

एशिया कप की शुरुआत 9 सितबंर से होगी और इसका फाइनल मुकबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले भारतीय टीम सामने आ रही है। दरअसल पीटीआई की एक रिपोर्ट्स आई है कि जिसमें एशिया कप की टीम के  बारे में बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार सूर्यकुमार यादव इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में कप्तान होंगे। वैसे भी सूर्या पहले से ही मौजूदा टी20 टीम के कप्तान हैं। उनके अलावा शुभमन गिल भी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा हो सकते हैं। साथ ही बीसीसीआीई तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी एशिया कप का हिस्सा बना सकती है। टीम लगभग लगभग तय तो हो चुकी है लेकिन 2 पद के लिए 4 खिलाड़ियों के बीच जंग चल रही है।

यह भी पढ़ें: पुजारा-रहाणे को आखिरी मौका, तो खतरनाक गेंदबाज की भी वापसी, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फ़ाइनल

2 पद 4 दावेदार

बीसीसीआई लगभग टीम का चयन कर चुकी है लेकिन 2 पद के लिए अभी तक बोर्ड में असमंजस बनी हुई है। इन दो पदों के लिए 4 दावेदार हैं। दरअसल टीम में एक तेज गेंदबाज की जगह बची है जिसमें हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा दोनो ही अपनी-अपनी प्रबलदावेदारी पेश कर रहे हैं। इन दोनो में से किसी सी एक को बोर्ड इस टूर्नामेंट के लिए चयनीत कर सकती है।

दोनो ही खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से खुद को साबित किया है। जहां एक ओर प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच और आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन किया वहीं दूसरी ओर हर्षित राणा ने भी अपने डेब्यू टी20 मैच में 3 विकेट चटकाए थे। जिसके बाद सभी ओर हर्षित की ही चर्चा हो रही थी।

इसके बाद के पद विकेटकीपिंग में शेष है, जिसके लिए जितेश शर्मा और ध्रुव जुरेल दावेदारी पेश कर रहे हैं। ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था तो वहीं जितेश शर्मा ने इस आईपीएल सीजन आरसीबी के खेलते हुए टीम का समर्थन विकेट के पीछे और रन दोनो से ही की।

Asia Cup 2025  के लिए संभावित भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा/ध्रुव जुरेल।

FAQs

कब से शुरू हो रहा है एशिया कप 2025 का टूर्नामेंट?
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है।
एशिया कप 2025 में भारत-पाक का मैच कब-कब होगा?
14 सितंबर को भारत-पाक का मैच होगा। इसके बाद दोनों टीमें सुपर 4 में मैच खेल सकती हैं।

यह भी पढ़ें: WI vs PAK Dream11 Prediction in Hindi: 3rd ODI में सबको पीछे छोड़ देंगे ये गेमचेंजर! टीम में शामिल कर जीतें करोड़ों

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!