Asia Cup 2025: एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए का श्रीगणेश 09 सितंबर से होगा। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमें अपनी तैयारी पुख्ता करने में लगी हैं। अभी टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने टीम की घोषणा नहीं की है लेकिन टीम में सेलेक्शन के लिए कई खिलाड़ियों के बीच जंग चल रही है।
सेलेक्टर्स के बीच ओपनर्स को लेकर बड़ी दुविधा है। उनके सामने ओपनर्स के लिए 5 विकल्प मौजूद हैं। अब उनमें से किन्ही 2 का चयन करना उनके लिए काफी मुश्किल है। बोर्ड शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और केएल राहुल में 2 खिलाड़ियों को एशिया में सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दे सकते हैं। अब वह 2 नाम सामने आ रहे हैं जोकि पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
Asia Cup 2025 के लिए 5 ओपनर्स के बीच जारी जंंग
Asia Cup 2025 का आगाज एक महीने बाद होने वाला है जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) जल्द ही टीम की घोषणा कर सकती है। लेकिन उससे पहले बोर्ड के सामने दुविधा है। दुविधा यह है कि इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई के सामने 5 ओपनर्स के नाम सामने आ रहे हैं। जिसमें से बोर्ड को किन्हीं 2 का सेलेक्शन करना है। उन खिलाड़ियों में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और केएल राहुल शामिल हैं। यह सभी खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: केएल-अय्यर की एंट्री, संजू-तिलक बाहर, श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने
बीसीसीआई ने चुने 2 नाम
Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम का सलामी बल्लेबाज कौन होगा यह सभी के लिए सवाल है। क्योंकि इसके लिए 5 होनहार खिलाड़ियों के बीच जंग चल रही है। लेकिन बीसीसीआई की यह दुविधा अब कम होती दिख रही है क्योंकि एक मत होकर बोर्ड अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल को सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।
ये बल्लेबाज ही टूर्नामेंट में भारत की ओर से पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। बोर्ड अभिषेक और जायवसाल का ही नाम इसलिए चुन सकती है क्योंकि अभिषेक पहले से ही शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे वहीं टीम इंडिया के सभी प्रारूपों के लिए जायसवाल बेहत सलामी बल्लेबाज कोई नहीं होगा। बता दें राहुल पहले ही टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं वहीं संजू इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए थे।
तीसरे नंबर पर गिल को मिल सकती है जगह
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सफेद गेंद के नियमित उपकप्तान शुभमन गिल को भी Asia Cup 2025 के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। बोर्ड उन्हें फर्स्ट डाउन यानी तीसरे पायदान के लिए फिक्स कर सकते हैं गिल ने जो रूप इस आईपीएल सीजन और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दिखाया है उसके बाद उन्हें एशिया कप की टीम में सेलेक्ट न करना बोर्ड की मूर्खता हो सकती है। गिल ऐसे बल्लेबाज हैं जोकि अकेले के दम पर भी टीम को जीत दिला सकते हैं। गिल ने 21 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 578 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर की हुई बल्ले-बल्ले, एक साथ वनडे-टी20 और टेस्ट फॉर्मेट में मिली बड़ी जिम्मेदारी