Asia Cup 2025 – दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में श्रीलंका की टीम ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर सुपर-4 में जगह पक्की कर ली। लिहाज़ा इस जीत के बाद श्रीलंकाई खेमे में खुशी का माहौल था, लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर आई जिसने टीम के युवा स्पिनर डुनिथ वेलालगे की दुनिया ही बदल दी।
आपको बता दे मैच खत्म होने के तुरंत बाद उन्हें यह दुखद सूचना मिली कि उनके पिता सुरंगा वेलालगे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। ऐसे में 22 वर्षीय डुनिथ के लिए यह क्षण भावनाओं से भरा और बेहद दर्दनाक था।
डुनिथ वेलालगे के पिता का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस अहम मुकाबले में डुनिथ वेलालगे का दिन पहले ही कठिन रहा। और तो और आखिरी ओवर में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने उनके खिलाफ लगातार 5 छक्के जड़ दिए। रिकॉर्ड के हिसाब से वेलालगे के इस ओवर में कुल 32 रन बने, जो श्रीलंका के T20 इतिहास का दूसरा सबसे महंगा ओवर साबित हुआ।
Also Read – सालों तक रिकॉर्ड्स तोड़े, लेकिन नहीं मिला सम्मान, जानिए क्रिकेट का सबसे अनदेखा हीरो कौन है
और तो और नबी का एक आसान कैच भी उन्होंने छोड़ दिया, जिसके बाद अफगानी बल्लेबाज ने जमकर हमला बोला। हालांकि मैच तो श्रीलंका ने जीत लिया, लेकिन वेलालगे के लिए यह मुकाबला यादगार की बजाय दर्दनाक बन गया। क्यूंकि मैच खत्म होते ही टीम मैनेजर ने उन्हें पिता के निधन की खबर दी। लिहाज़ा ये सुनने के बाद उनकी आंखों से आंसू रुक नहीं सके। साथ ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें टीम मैनेजर उन्हें गले लगाकर ढांढस बंधाते नजर भी आए है।
सुरंगा वेलालगे – खुद भी थे क्रिकेटर
साथ ही बता दे डुनिथ वेलालगे के पिता सुरंगा वेलालगे भी क्रिकेट से गहरा नाता रखते थे। रिकॉर्ड के हिसाब से वे श्रीलंका के प्रिंस ऑफ वेल्स कॉलेज के कप्तान रह चुके थे। और तो और दिलचस्प बात यह है कि उस दौर में श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रसेल अर्नोल्ड भी सेंट पीटर्स कॉलेज की टीम की कप्तानी कर रहे थे। मतलब की दोनों ने अपने स्कूल क्रिकेट के दिनों में एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेले थे।
View this post on Instagram
रसेल अर्नोल्ड हुए भावुक
इतना ही नहीं एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर रसेल अर्नोल्ड इस खबर को सुनकर बेहद भावुक हो गए। उन्होंने लाइव कहा, “डुनिथ वेलालगे के पिता सुरंगा का हाल ही में निधन हो गया। उन्होंने भी क्रिकेट खेला था और हम दोनों एक ही दौर में स्कूल क्रिकेट खेलते थे। यह खबर बेहद दुखद है। हमारे परिवार की संवेदनाएं डुनिथ और उनके परिवार के साथ हैं।”
श्रीलंका की जीत में खुशी, लेकिन वेलालगे के घर मातम
अब मैच की बारीकियों की बात करें तो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में श्रीलंका ने अफगानिस्तान द्वारा दिए गए 170 रन के लक्ष्य को 18.4 ओवर में हासिल कर सुपर-4 का टिकट पक्का किया। जिसमें कुसल मेंडिस ने शानदार नाबाद 74 रन बनाकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता। लेकिन अफोंसो टीम की जीत की इस खुशी पर वेलालगे के घर छाया मातम सब पर भारी पड़ गया।
Also Read – मात्र 21 minutes में इस खिलाड़ी ने ठोकी सेंचुरी, सबसे कम समय में शतक जड़ने का बना डाला World Record