Posted inAsia Cup

एशिया कप 2025 के लिए हरभजन सिंह ने चुनी बे सिर पैर वाली टीम इंडिया, टी20 को बनाया टेस्ट स्क्वाड

Harbhajan Singh selects headless Team India for Asia Cup 2025, makes T20 Test squad

Asia Cup 2025 – एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। बता दे टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है, लेकिन अभी तक बीसीसीआई (BCCI) ने आधिकारिक स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 अगस्त तक टीम का ऐलान हो सकता है।

मगर इस बीच पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने अपना 15 सदस्यीय स्क्वॉड चुना है, जिसने क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स को हैरान कर दिया है। हरभजन ने जो टीम चुनी है, वह कहीं से भी T20 स्क्वाड जैसी नहीं लगती, बल्कि ऐसा लगता है मानो उन्होंने टेस्ट टीम इंडिया को ही T20 फॉर्मेट में उतार दिया हो। तो कौन कौन है उनके स्क्वाड में शामिल आइये जानते है। 

हरभजन के स्क्वाड में T20 नहीं बल्कि टेस्ट खिलाड़ियों की भरमार

एशिया कप 2025 के लिए हरभजन सिंह ने चुनी बे सिर पैर वाली टीम इंडिया, टी20 को बनाया टेस्ट स्क्वाड 1दरअसल, भज्जी ने अपनी टीम में यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को ओपनिंग विकल्प के तौर पर शामिल किया है। तो वहीं मिडिल ऑर्डर में उन्होंने सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर और रियान पराग को जगह दी। इसके अलावा ऑलराउंड डिपार्टमेंट में वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को चुना। स्पिन में उन्होंने कुलदीप यादव और तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह पर भरोसा जताया।

Also Read – 6,6,6,6,6,6… पाकिस्तानी बल्लेबाजों का तूफान! टेस्ट में बना डाला 910 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि हरभजन ने अपने स्क्वॉड में संजू सैमसन, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा जैसे मौजूदा T20 स्टार्स को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया है। इसके बजाय उन्होंने श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को तरजीह दी, जिन्हें आमतौर पर लंबे फॉर्मेट के खिलाड़ी माना जाता है। शायद यही वजह है कि क्रिकेट फैंस उनकी टीम को ‘T20 नहीं, बल्कि टेस्ट स्क्वॉड’ बता रहे हैं।

केएल राहुल और ऋषभ पंत पर उलझन

और तो और हरभजन सिंह ने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी टीम में किसी विकेटकीपर को नहीं चुना है। हालांकि, उन्होंने माना कि केएल राहुल या ऋषभ पंत को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। लेकिन यहां भी भज्जी का प्लान सवालों के घेरे में है। बता दे राहुल और पंत दोनों चोटिल रहे हैं और उनकी फिटनेस पर सवाल हैं, फिर भी उन्हें विकल्प बताना टीम सिलेक्शन को और पेचीदा बनाता है।

शुभमन गिल पर खास जोर

साथ ही हरभजन सिंह ने स्क्वॉड में शुभमन गिल को जगह देकर उनका जोरदार समर्थन किया। उन्होंने कहा कि गिल केवल टेस्ट या ODI बल्लेबाज नहीं हैं, बल्कि अगर वह T20 में हिट करने का फैसला कर लें तो किसी से कम नहीं हैं। गिल आईपीएल (IPL) में लगातार रन बनाते आए हैं और ऑरेंज कैप भी जीत चुके हैं।

साथ ही भज्जी का कहना है कि T20 में सिर्फ चौके-छक्के ही सब कुछ नहीं होते, बल्कि एक ऐसे खिलाड़ी की भी जरूरत है जो लंबी पारी खेल सके और एंकर की भूमिका निभा सके। लेकिन आलोचकों का मानना है कि T20 फॉर्मेट में एक या दो एंकर बल्लेबाज ठीक हैं, लेकिन पूरी टीम को ‘एंकर और टेस्ट स्टाइल’ बल्लेबाजों से भरना इस टूर्नामेंट के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

एशिया कप के लिए हरभजन सिंह की भारतीय टीम:

Yashasvi Jaiswal, Abhishek Sharma, Shubman Gill, Suryakumar Yadav (captain), Hardik Pandya, Shreyas Iyer, Washington Sundar, KL Rahul/Rishabh Pant Riyan Parag, Kuldeep Yadav, Axar Patel, Mohammed Siraj, Jasprit Bumrah and Arshdeep Singh.

Also Read – ब्रेकिंग: Asia Cup 2025 से पाकिस्तान की टीम हुई बाहर, PAK की जगह अब इस टीम ने टूर्नामेंट में किया क्वालीफाई


FAQs

हरभजन सिंह की चुनी टीम इंडिया पर विवाद क्यों हो रहा है?
क्योंकि उन्होंने मौजूदा टी20 स्टार्स जैसे संजू सैमसन, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा को बाहर कर दिया और उनकी जगह टेस्ट माइंडसेट वाले खिलाड़ियों जैसे शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को शामिल किया।
हरभजन सिंह की टीम इंडिया को 'टेस्ट स्क्वॉड' क्यों कहा जा रहा है?
क्योंकि उनकी टीम में ज्यादातर ऐसे खिलाड़ी हैं जो लंबे फॉर्मेट में सफल रहे हैं, लेकिन T20 की जरूरत के हिसाब से विस्फोटक बल्लेबाज और फिनिशर गायब हैं।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!