Posted inAsia Cup

एशिया कप 2025 के बीच हार्दिक पांड्या इंजर्ड, जानें फ़ाइनल खेल पाएंगे या नहीं

Hardik Pandya injured during Asia Cup 2025, know whether he will be able to play the final or not

Hardik Pandya – एशिया कप 2025 (Asia Cup) अपने निर्णायक मोड़ पर है और टीम इंडिया (Team India) पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है। इसके अलावा अब सबकी निगाहें 28 सितंबर को होने वाले खिताबी मुकाबले पर टिकी हैं, जहां भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।

लेकिन फाइनल से पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए सबसे बड़ी टेंशन बनकर सामने आए हैं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)। श्रीलंका के खिलाफ हुए सुपर-4 मुकाबले के दौरान हार्दिक (Hardik Pandya) अचानक मैदान से बाहर चले गए और उसके बाद से ही उनकी फिटनेस पर सवाल उठने लगे हैं।

मैदान से क्यों गायब हुए हार्दिक पांड्या?

Team India has got the next Hardik Pandya, he scores a hundred with bat in every match, takes 6 wickets with the ball.याद दिला दे श्रीलंका के खिलाफ अहम मुकाबले में जब टीम इंडिया (Team India) पर हार का खतरा मंडरा रहा था, कप्तान सूर्यकुमार यादव और बाकी खिलाड़ी मैदान पर रणनीति बनाने में जुटे थे। तभी सबकी नजरें इस बात पर टिक गईं कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ग्राउंड से गायब हैं। बाद में पता चला कि हार्दिक (Hardik Pandya) ड्रेसिंग रूम में हैं और उनकी स्थिति सामान्य नहीं लग रही। लिहाज़ा, यही कारण था कि फैंस और एक्सपर्ट्स दोनों ही घबरा गए।

Also Read – एशिया कप में भारत के 11 योद्धा मैदान पर, मगर वाहवाही लूट रहे हैं सिर्फ ये 3 खिलाड़ी

इंजरी की पुष्टि

भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने मैच के बाद साफ किया कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इंजर्ड हैं और उन्हें ऐंठन (cramps) की समस्या हुई है। मोर्कल ने कहा कि हार्दिक (Hardik Pandya) की स्थिति को अगले 24 घंटे में दोबारा चेक किया जाएगा, उसके बाद ही यह फैसला लिया जाएगा कि वह फाइनल खेल पाएंगे या नहीं। अच्छी बात यह रही कि उनके साथ ही ऐंठन झेल रहे अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) अब फिट बताए गए हैं।

पांड्या का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड

टीम इंडिया (Team India) किसी भी हाल में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को फाइनल में खोना नहीं चाहेगी, क्योंकि उनका पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। हार्दिक (Hardik Pandya) ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 12 इंटरनेशनल मैचों में 315 रन बनाए हैं और 25 विकेट चटकाए हैं। और तो और वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से मैच का रुख पलट सकते हैं। यही वजह है कि उनकी फिटनेस को लेकर टीम मैनेजमेंट पूरी तरह से सतर्क है।

मौजूदा एशिया कप में प्रदर्शन

हालांकि मौजूदा एशिया कप (Asia Cup) में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ भी वह महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने पहला ओवर डालते हुए 7 रन दिए और कुसल मेंडिस का अहम विकेट झटका। इसके अलावा भले ही उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा हो, लेकिन उनकी ऑलराउंड क्षमताएं टीम के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं।

फाइनल से पहले टीम इंडिया की चिंता

साथ ही बता दे भारत पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है और वहां उसका मुकाबला पाकिस्तान से होना है। यह खिताबी मुकाबला न सिर्फ एशिया कप (Asia Cup) बल्कि दोनों देशों की क्रिकेटिंग प्रतिष्ठा का भी सवाल है। ऐसे में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जैसे मैच विनर का इंजर्ड होना टीम इंडिया (Team India) के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में मैनेजमेंट उम्मीद कर रहा है कि वह समय पर फिट हो जाएं और फाइनल में उतरकर टीम की जीत में योगदान दें।

Also Read – IND vs PAK, FINAL MATCH PITCH REPORT IN HINDI: फाइनल में किसे सपोर्ट करेगी दुबई की पिच? जानें भारत-पाक किस टीम का रहेगा बोलबाला

FAQs

क्या हार्दिक पांड्या एशिया कप 2025 का फाइनल खेलेंगे?
उनकी फिटनेस जांच के बाद ही फैसला होगा, लेकिन टीम मैनेजमेंट उम्मीद कर रहा है कि वह समय पर फिट हो जाएंगे।
हार्दिक पांड्या का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कैसा रहा है?
उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 12 इंटरनेशनल मैचों में 315 रन बनाए और 25 विकेट भी झटके हैं।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!