Hardik Pandya – दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup) अपने निर्णायक मोड़ पर है और टीम इंडिया (Team India) पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है। लिहाज़ा, अब सबकी निगाहें 28 सितंबर को होने वाले महामुकाबले पर हैं, जहां भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होंगे। लेकिन इस एशिया कप 2025 (Asia Cup) के खिताबी मुकाबले से पहले भारत के लिए सबसे बड़ी टेंशन बनकर सामने आए हैं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)।
अचानक मैदान से बाहर गए हार्दिक पांड्या
असल में श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में जब खेल बेहद रोमांचक मोड़ पर था, तभी सभी की नजरें इस बात पर टिक गईं कि हार्दिक पांड्या मैदान पर क्यों नहीं हैं। क्योंकि, कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और बाकी खिलाड़ी रणनीति बनाने में लगे हुए थे, लेकिन हार्दिक (Hardik Pandya) अचानक ग्राउंड से गायब हो गए। हालांकि बाद में यह खुलासा हुआ कि वे ड्रेसिंग रूम में हैं और उनकी स्थिति सामान्य नहीं लग रही। लिहाज़ा, यही वह पल था जब फैंस और एक्सपर्ट्स दोनों को चिंता होने लगी।
इंजरी की पुष्टि, फाइनल पर संकट
फिर मैच के बाद भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने साफ किया कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इंजर्ड हैं। असल में उन्हें गंभीर ऐंठन (cramps) की समस्या हुई है। लेकिन, उनकी स्थिति को अगले 24 घंटे में दोबारा जांचा जाएगा। और फिर तभी यह फैसला लिया जाएगा कि वह फाइनल मुकाबले में उतर पाएंगे या नहीं।
वहीं दूसरी ओर अच्छी खबर यह रही कि इसी समस्या से जूझ रहे अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) अब फिट हो चुके हैं। लेकिन हार्दिक (Hardik Pandya) की फिटनेस को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है।
कोच गंभीर ने खोजा रिप्लेसमेंट ऑलराउंडर
लेकिन अगर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) फाइनल तक फिट नहीं हो पाते, तो भारतीय टीम को मजबूरन बदलाव करना पड़ेगा। इस बीच कोच गौतम गंभीर ने संकेत दिए हैं कि हार्दिक (Hardik Pandya) की जगह रिंकू सिंह (Rinku Singh) को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।
बता दे रिंकू (Rinku Singh) भले ही एक पारंपरिक ऑलराउंडर न हों, लेकिन अपनी फिनिशिंग स्किल्स और दमदार फील्डिंग से वे टीम के लिए अहम योगदान दे सकते हैं। और तो और श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के आखिरी मैच में उन्होंने हार्दिक (Hardik Pandya) की गैरमौजूदगी में फील्डिंग करते हुए सुपर ओवर में शानदार कैच पकड़ा था और टीम को जीत दिलाने में मदद की थी।
क्या रिंकू सिंह भर पाएंगे हार्दिक की जगह?
रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आईपीएल (IPL) से लेकर इंटरनेशनल स्तर तक कई मौकों पर यह साबित किया है कि वे बड़े दबाव में भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं। हालांकि गेंदबाजी के मोर्चे पर वे हार्दिक (Hardik Pandya) जैसे ऑलराउंडर नहीं हैं, लेकिन उनकी मौजूदगी से बल्लेबाजी लाइन-अप को मजबूती मिल सकती है।
साथ ही कोच गंभीर का मानना है कि हार्दिक (Hardik Pandya) की जगह अगर कोई खिलाड़ी मानसिक मजबूती और मैच फिनिश करने की क्षमता दिखा सकता है, तो वह रिंकू (Rinku Singh) ही हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक का रिकॉर्ड शानदार
टीम इंडिया (Team India) किसी भी हालत में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को फाइनल से बाहर नहीं देखना चाहेगी। क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बेहद दमदार रहा है। आकड़ो की बात करें तो अब तक खेले गए 12 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 315 रन बनाए हैं और 25 विकेट अपने नाम किए हैं।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं। ऐसे में यही वजह है कि उनकी फिटनेस को लेकर टीम मैनेजमेंट और फैंस दोनों ही बेहद चिंतित हैं।
Also Read – ‘मार डालो भारत को…’, एशिया कप 2025 फ़ाइनल से पहले बिलबिलाए शोएब अख्तर, टीम इंडिया के खिलाफ दिया विवादित बयान