Posted inAsia Cup

‘वो मैच जीते हम जंग जीत गए…’, Haris Rauf की पत्नी ने खौलाया करोड़ों हिन्दुस्तानियों का खून, सोशल मीडिया में शेयर किया विवादित पोस्ट

'वो मैच जीते हम जंग जीत गए...', Haris Rauf की पत्नी ने खौलाया करोड़ों हिन्दुस्तानियों का खून, सोशल मीडिया में शेयर किया विवादित पोस्ट

Haris Rauf’s Wife Controversial Post: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच गेंद और बल्ले के साथ-साथ मैदान के बाहर भी जंग चल रही है। मैच के बाद दोनों ही टीमें आपस में हाथ नहीं मिलाती हैं और ना ही उसके बाद कोई बातचीत होती है। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी पाकिस्तान की तरफ से बायकाट देखने को मिला। टीम इंडिया ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान टीम से ग्रुप मैच के बाद हाथ नहीं मिलाया था और यही सिलसिला सुपर 4 में भी देखने को मिला।

भारत ना सिर्फ पाकिस्तान को मैदान में धो रहा है, बल्कि उसके बाद हाथ ना मिलाकर पहलगाम आतंकी हमले के प्रति अपनी नाराजगी भी जता रहा है। हालांकि, फिर भी पाकिस्तानी खिलाड़ी बाज नहीं आ रहे हैं। मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाजों से पाकिस्तानी गेंदबाज उलझते नजर आए। वहीं पाकिस्तान के पेसर हारिस रउफ (Haris Rauf) ने स्लेजिंग का प्रयास करने के साथ-साथ बाउंड्री पर फाइटर जेट के नीचे गिरने का इशारा भी किया। भारतीय फैंस ने भी उन्हें फिर कोहली-कोहली के नारे लगाकर चिढ़ाया।

वहीं, भारत के खिलाफ मिली हार के बाद हारिस रउफ (Haris Rauf) की पत्नी ने भी अपना असली रंग दिखा दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शेयर किया है, जिसे देखकर हिंदुस्तानी लोगों को गुस्सा आ सकता है। आप सोच रहे होंगे कि हारिस की पत्नी ने ऐसा क्या शेयर कर दिया, तो हम आपको इसके बारे में आगे बताते हैं।

IND vs PAK मैच के बाद Haris Rauf की पत्नी ने विवादित सोशल मीडिया पोस्ट किया शेयर

'वो मैच जीते हम जंग जीत गए...', Haris Rauf की पत्नी ने खौलाया करोड़ों हिन्दुस्तानियों का खून, सोशल मीडिया में शेयर किया विवादित पोस्ट

दरअसल, 21 सितंबर यानी कल खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी। इसके बाद, भारतीय फैंस ने पाकिस्तान टीम और उनके समर्थकों को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) की भी खिंचाई हो रही है, क्योंकि उन्होंने मैच में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा से उलझने का प्रयास किया था। हालांकि, अब उनकी पत्नी ने विवादित पोस्ट शेयर कर भारतीय फैंस को नाराज करने का काम किया है।

हारिस रउफ की पत्नी मुजना मसूद मलिक (Haris Rauf’s Wife) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उनके पति उंगलियों के माध्यम से छह का इशारा कर रहे हैं। इस तस्वीर के साथ मुजना ने लिखा कि मैच हार गए लेकिन जंग जीते। इस तरह उन्होंने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान द्वारा छह राफेल गिराए जाने के झूठे दावे का समर्थन किया है।

इस इंस्टाग्राम स्टोरी के वायरल होते ही भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर हारिस रउफ और उनकी पत्नी की जमकर क्लास लगा रहे हैं। शायद यही वजह है कि अब मुजना ने इस इंस्टाग्राम स्टोरी को डिलीट भी कर दिया है। हालांकि, काफी सारे यूजर्स ने उनकी स्टोरी का स्क्रीन शॉट ले लिया था।

एशिया कप सुपर 4 मैच में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह धोया

अगर मुकाबले की बात की जाए तो टॉस गंवाने के बाद, पाकिस्तान टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी और उसने साहिबजादा फरहान के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 171/5 का स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 19वें ओवर में 174/4 का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों में 74 रनों की धुआंधार पारी खेली। हारिस रउफ ने मैच में 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट झटके।

FAQs

हारिस रउफ का निकाह कब हुआ था?
हारिस रउफ का निकाह दिसंबर, 2023 में हुआ था।
हारिस रउफ ने अपने करियर में कितने इंटरनेशनल मैच खेले हैं?
हारिस रउफ ने अपने करियर में 142 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

यह भी पढ़ें: इनसे हाथ मिला लो…” IND vs PAK मैच के बाद कोच गंभीर ने लिया बड़ा फैसला, ड्रेसिंग रूम से खिलाड़ियों को बुलाकर कराया हैंडशेक

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!