एशिया कप 2025 का हालिया मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान के दरमियान दुबई के मैदान में 21 सितंबर की रात 8:00 बजे से खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में टीम इंडिया के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़ दिए। भारतीय टीम ने 18.5 ओवरों में चार विकेटों के नुकसान पर मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
यह मुकाबला काफी विवादित रहा और कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों से झगड़ने की गुस्ताखी की। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हारिस रउफ़ ने तो मर्यादाओं की सभी सीमाओं को लांघ दिया और मैदान में ही एक ओछी हरकत कर दी। उनकी इस हरकत का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
Team India के फैंस के साथ हारिस रउफ़ ने की बदतमीजी

टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में जब भारतीय समर्थकों के द्वारा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ़ को ट्रोल किया जाने लगा तो उन्होंने एक ऐसी हरकत की जो क्रिकेट जैसे खेल में शोभा नहीं देता है। हारिस रउफ़ ने आगे भारतीय समर्थकों को चुप रहने का इशारा किया और जब समर्थक चुप नहीं रहे तो उन्होंने भारतीय समर्थकों की ओर 6-0 का इशारा किया हार्दिक की इस हरकत का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और लोग उन्हें अच्छा बर्ताव करने की हिदायत देने लगे।
#PAKvIND #HarisRauf #INDvsPAK
No one can beat 6-0🔥 pic.twitter.com/wPT5S6JKx1— Alisha Awan ❤️🇵🇸 (@Alish087) September 22, 2025
आखिर क्या है 6-0 का मतलब
टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ खेलते हुए हारिस रउफ़ ने जो 6-0 का इशारा किया वह इशारा पाकिस्तान की तरफ से किए जाने वाले दावे के लिए था। दरअसल बात यह है कि, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायु सेवा ने पाकिस्तान में तबाही मचा दी थी और जगह-जगह उसके फुटेज वायरल होने लगे थे। लेकिन पाकिस्तान की सेना के द्वारा यह कहा गया कि हमने भारतीय वायु सेवा के छह राफेल विमान को मार गिराया है। इसके बाद पाकिस्तान की सेना की तरफ से की फर्जी वीडियो भी सबूत के तौर पर पोस्ट किए गए थे लेकिन बाद में ये सभी वीडियो फर्जी पाए गए और अंतर्राष्ट्रीय स्तर में पाकिस्तान की फजीहत हुई थी।
लगातार दूसरी हार से बौखलाए पाकिस्तानी
एशिया कप 2025 में खेलते हुए टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान को दूसरी बार करारी शिकस्त दी है और इसी वजह से पाकिस्तानियों में बौखलाहट साफ तौर पर देखने को मिल रही है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, सबसे पहले ग्रुप स्टेज में दोनों ही टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी और इस मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था। अब सुपर-4 स्टेज में खेलते हुए भी पाकिस्तान की टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है और ये हार पाकिस्तान की टीम बर्दाश्त नहीं कर पाई है।
FAQs
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच का नतीजा क्या था?
हारिस रउफ़ ने टीम इंडिया के खिलाफ कितने विकेट लिए?
एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तानी कौन कर रहा है?
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज की हुई टीम में एंट्री