India vs Pakistan Asia Cup 2025 Final: भारत और श्रीलंका (Ind vs SL) क्रिकेट टीम के बीच हुए अंतिम सुपर 4 मैच में हमें हर्षित राणा (Harshit Rana) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) खेलते नजर आए थे। लेकिन फाइनल मैच से दोनों ही गायब हो सकते हैं और उनकी जगह दो अन्य खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कौन हैं वो दो खिलाड़ी, जो हमें फाइनल (Final) मैच में खेलते नजर आ सकते हैं।
हर्षित और अर्शदीप की हो सकती है छुट्टी
दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में इंडियन क्रिकेट टीम एक अलग ही विनिंग कांबिनेशन के साथ मैदान पर उतर रही है और इस विनिंग कांबिनेशन में हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को इंक्लूड नहीं किया गया है। श्रीलंका के खिलाफ एक डेड रबर मैच होने की वजह से इन दोनों को प्लेइंग इलेवन में इंक्लूड किया गया था।
लेकिन फाइनल पाकिस्तान जैसी टीम के साथ है इस वजह से इन दोनों को वापस से बाहर किया जा सकता है और दो अन्य खिलाड़ी आ सकते हैं।
इन दो खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री

हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह के जगह फाइनल (Asia Cup 2025 Final Match) मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ जो दो खिलाड़ी हमें खेलते नजर आ सकते हैं वह कोई और नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और शिवम दुबे (Shivam Dube) हैं। दुबे और बुमराह थ्रो आउट द सीजन काफी अच्छा परफॉर्म करते आए हैं। ऐसे में फाइनल में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: ‘उसके बिना नहीं जीत सकते…’ इरफ़ान पठान ने फाइनल की प्लेइंग इलेवन में इस खिलाड़ी को जगह देने की उठाई मांग
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा फाइनल मैच
मालूम हो कि भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम (India vs Pakistan 2025 Asia Cup Final) के बीच फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह फाइनल मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 8:00 बजे जबकि यूएई के टाइम के अकॉर्डिंग 6:30 बजे से शुरू हो जाएगा। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इंडियन टीम इस मैच में जीत दर्ज कर सकेगी या नहीं।
बताते चलें कि यह पहली बार है जब फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान (IND VS PAK) की टक्कर होने जा रही है। इससे पहले एशिया कप के इतिहास में कभी भी इन दोनों टीमों के बीच फाइनल नहीं खेला गया है।
The clock is ticking ⏰…The excitement is brimming 🤩
Action begins tonight 7 PM onwards, LIVE on Sony Sports Network TV channels & Sony LIV. #SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 #INDvPAK pic.twitter.com/GLwDz3xZ5i
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 28, 2025
भारत की संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।
टीम इंडिया का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे, हर्षित राणा, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा।
FAQs
एशिया कप 2025 का फाइनल कब और कहां होगा?
भारत-पाकिस्तान का फाइनल मैच कहां देख सकते हैं?
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से होने वाले वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान, रोहित-विराट को नहीं मिला मौका