Harshit Rana: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में होनी है। इसके लिए भारतीय टीम भी हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में हिस्सा लेने के लिए यूएई पहुंच गई है। भारत को टूर्नामेंट में ग्रुप ए में जगह मिली है, जिसमें मेजबान यूएई, पाकिस्तान और ओमान शामिल है। ऐसे में ग्रुप स्टेज में भारत को सिर्फ पाकिस्तान से ही चुनौती मिलने की उम्मीद है, क्योंकि अन्य टीमें उतनी मजबूत नहीं नजर आ रही हैं।
भारत को एशिया कप (Asia Cup) में अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई से खेलना है लेकिन उसकी असली परीक्षा 14 सितंबर को होगी, जब पाकिस्तान से टक्कर होगी। दोनों ही टीमों के बीच हाई वोल्टेज मैच के लिए अभी से चर्चा शुरू हो चुकी है और हर खिलाड़ी अपना पूरा जोर लगाकर टीम को जीत दिलाना चाहेगा।
हालांकि, भारत को सावधान रहना होगा, क्योंकि उसका एक खिलाड़ी अगर पाकिस्तान के खिलाफ खेला तो वह कमजोर कड़ी साबित हो सकता है। आपको बता दें कि वह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि तेज गेंदबाज हर्षित राणा हैं।
हर्षित राणा के कारण जीतेगी पाकिस्तान
एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारत ने अपने स्क्वाड में स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को चुना है। वैसे तो इस बात की उम्मीद कम है कि ये तीनों ही तेज गेंदबाज एक साथ मैच में खेलते दिखेंगे लेकिन अगर पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने ऐसा किया तो फिर हर्षित कमजोर कड़ी साबित हो सकते हैं।
हर्षित को अभी इंटरनेशनल लेवल पर टी20 फॉर्मेट में उतना अनुभव नहीं है और पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका प्रदर्शन भी फीका रहा है। हर्षित ने अभी तक सिर्फ एक ही टी20 मैच भारत के लिए खेला है। ऐसे में हर्षित के अनुभव की कमी का फायदा पाकिस्तानी बल्लेबाज उठा सकते हैं और उन्हें टारगेट करते हुए रन बटोर सकते हैं। इसी वजह से भारत को एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान के खिलाफ हर्षित को खिलाने का फैसला काफी सोच-समझकर लेना होगा।
अब तक ऐसा रहा है हर्षित राणा का इंटरनेशनल करियर
एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम में जगह पाने वाले हर्षित राणा का करियर अभी नया ही है और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले साल ही दस्तक दी थी। हर्षित को आईपीएल 2024 में शानदार गेंदबाजी का इनाम मिला था और गौतम गंभीर के कोच बनते ही उनकी नेशनल टीम में एंट्री भी हो गई।
हालांकि, इस पेसर को डेब्यू के लिए काफी इंतजार करना पड़ा और अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में खेला। इसके बाद हर्षित साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 डेब्यू भी करने में कामयाब रहे। हर्षित ने अभी तक कुल 8 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान 26.05 की औसत से 17 विकेट झटके हैं।
एशिया कप (Asia Cup) 2025 में भारत के ग्रुप मैचों का शेड्यूल
तारीख | मैच | स्थान |
10 सितंबर, बुधवार | भारत बनाम यूएई | दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई |
14 सितंबर, रविवार | भारत बनाम पाकिस्तान | दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई |
19 सितंबर, शुक्रवार | भारत बनाम ओमान | दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई |
Asia Cup 2025 के लिए भारत का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
🚨 A look at #TeamIndia‘s squad for #AsiaCup 2025 🔽 pic.twitter.com/3VppXYQ5SO
— BCCI (@BCCI) August 19, 2025