Posted inAsia Cup

Ranji खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन कोच Gambhir के इशारे पर कप्तान Surya Oman के खिलाफ जगह देने को हुए राजी

Ranji खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन कोच Gambhir के इशारे पर कप्तान Surya Oman के खिलाफ जगह देने को हुए राजी

India vs Oman: एशिया कप 2025 में भारत का विजयी अभियान जारी है। टूर्नामेंट के आगाज से पहले भारत को खिताब का प्रबल दावेदार क्यों माना जा रहा था, इस चीज को टीम ने अपने पहले ही दो मैच में साबित कर दिया। टीम इंडिया ने सबसे पहले यूएई को 9 विकेट से हराया और फिर दूसरे मैच में चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को भी धूल चटा दी। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। इन दो बड़ी जीत के साथ टीम ने सुपर 4 में जगह पक्की कर ली है।

अब भारत को अपने तीसरे और अंतिम ग्रुप मैच में ओमान (Oman) का सामना करना है, जिसे टीम इंडिया की तुलना में काफी कमजोर माना जा रहा है। हालांकि, टी20 फॉर्मेट में कोई भी टीम अपने दिन पर किसी को भी हरा सकती है लेकिन भारत के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ओमान के लिए ऐसा कर पाना लगभग असंभव है।

भारत और ओमान (India vs Oman) की टक्कर 19 सितंबर को दुबई में होनी है। अभी तक दोनों मैचों में टीम इंडिया ने लगभग अपने सभी प्रमुख खिलाड़ियों को मौका दिया और कोई भी बदलाव नहीं किया। हालांकि, अब ओमान के खिलाफ कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वहीं एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसे हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का पसंदीदा माना जाता है और कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suyrakumar Yadav) उसे ओमान के खिलाफ खिला सकते हैं। आइए जानते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है।

Oman के खिलाफ इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

Ranji खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन कोच Gambhir के इशारे पर कप्तान Surya Oman के खिलाफ जगह देने को हुए राजी

आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा भारतीय खिलाड़ी है, जो रणजी में भी खेलने लायक नहीं है लेकिन फिर भी उसे भारतीय प्लेइंग 11 में ओमान के खिलाफ मौका मिल सकता है। तो हम आपको बता दें कि यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि हर्षित राणा हैं। हर्षित को गौतम गंभीर का फेवरेट माना जाता है, क्योंकि युवा खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में खेलता है, जिसके मेंटर 2024 के सीजन में गंभीर ही थे।

गौतम गंभीर के टीम इंडिया का हेड कोच बनते ही हर्षित राणा की भी किस्मत चमक गई और उनकी एंट्री नेशनल टीम में हो गई। देखते ही देखते हर्षित ने तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लिया। हालांकि, अभी तक हर्षित अपने प्रदर्शन से फैंस का भरोसा नहीं जीत पाए हैं, इसी वजह से उनके सिलेक्शन पर अक्सर सवाल भी उठते हैं।

हालांकि, सवाल चाहे जितने उठे लेकिन गंभीर का भरोसा हर्षित राणा पर काफी ज्यादा है। इसी वजह से ओमान के खिलाफ अगर टीम इंडिया अपने गेंदबाजी कॉम्बिनेशन में बदलाव करती है तो फिर हर्षित की एंट्री हो सकती है। हर्षित के पास बल्ले से भी बड़े हिट लगाने की क्षमता है।

अब तक ऐसा रहा है हर्षित राणा का करियर

हर्षित राणा ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट डेब्यू के साथ की थी। वहीं वनडे और टी20 डेब्यू इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ किया था। हर्षित ने अब तक 2 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल खेला है। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 4 विकेट, वनडे में 10 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 3 विकेट झटके हैं।

दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले हर्षित राणा का फर्स्ट क्लास में भी प्रदर्शन ज्यादा कुछ खास नहीं रहा है। हर्षित ने अभी तक 14 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और इस दौरान 27.80 की औसत से 50 विकेट ही झटके हैं। उनके नाम एक बार मैच में 10 विकेट और दो बार पारी में 5 विकेट हॉल भी दर्ज है।

FAQs

भारत और ओमान का मैच कब होना है?
भारत और ओमान का मैच 19 सितंबर को होना है।
हर्षित राणा ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक कितने विकेट हासिल किए हैं?
हर्षित राणा ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक 3 विकेट हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें: India vs Pakistan Match Highlights: टीम इंडिया ने लिया पहलगाम में मरे लोगों का बदला, तिलक-सूर्या और कुलदीप ने किया पाक टीम को नंगा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!