Posted inAsia Cup

हर्षित राणा का Asia Cup से कटा पत्ता, सभी मैच से बाहर, ये तेज गेंदबाज करेगा रिप्लेस

Harshit Rana's card removed from Asia Cup, out of all matches, this fast bowler will replace him

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है और भारतीय टीम का स्क्वाड तय हो चुका है। हालांकि इस बार सेलेक्टर्स ने कई चौंकाने वाले फैसले लिए हैं, लेकिन सबसे बड़ी चर्चा तेज़ गेंदबाज़ों को लेकर है। बता दें टीम में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के साथ एक और पेसर को चुना गया है, जिनका नाम है हर्षित राणा (Harshit Rana)।

लेकिन, अब यह लगभग तय माना जा रहा है कि हर्षित राणा को पूरे टूर्नामेंट में शायद ही कोई मौका मिले। वजह साफ है—अर्शदीप सिंह का अनुभव, रिकॉर्ड और भरोसेमंद प्रदर्शन।

राणा का सिर्फ बैकअप रोल

हर्षित राणा का Asia Cup से कटा पत्ता, सभी मैच से बाहर, ये तेज गेंदबाज करेगा रिप्लेस 1

बता दें अर्शदीप सिंह भारतीय T20 टीम के सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में गिने जाते हैं। उन्होंने अब तक इंडिया के लिए 63 टी20I मुकाबले खेले हैं और 99 विकेट अपने नाम किए हैं। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अगर वह सिर्फ एक विकेट भी ले लेते हैं तो वह T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।

लिहाज़ा ऐसे में सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट उन्हें किसी भी हाल में प्लेइंग XI से बाहर नहीं रख सकते। वहीं दूसरी और हर्षित राणा भले ही आईपीएल 2024 और कुछ घरेलू सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन करके चर्चा में आए हों, लेकिन इंटरनेशनल स्तर पर उनका अनुभव बेहद कम है। यही वजह है कि उन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में सिर्फ बैकअप पेसर के रूप में टीम में जगह मिली है।

Also Read – चहल समेत बर्बाद हुआ इन 3 खिलाड़ियों का टी20 करियर, कभी नहीं आएंगे मैदान में नज़र

अर्शदीप हैं टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद

  1. अनुभव और निरंतरता – अर्शदीप पिछले 3 साल से इंडिया के लिए लगातार खेल रहे हैं। डेथ ओवर्स में उनकी सटीक गेंदबाज़ी टीम इंडिया को मजबूती देती है। और ये अनुभव एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भी काम आएगा।
  2. रिकॉर्ड ब्रेकिंग प्रदर्शन – इसके अलावा वह इस समय इंडिया के सबसे ज्यादा टी20I विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। रिकॉर्ड के हिसाब से 99 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के बाद अब उनके नाम इतिहास रचने का मौका है।
  3. टीम मैनेजमेंट का भरोसा – साथ ही इंग्लैंड दौरे पर भले ही उन्हें खेलने का मौका न मिला हो, लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनका रोल तय माना जाता है।

हर्षित राणा का “बेंच वॉरियर” टैग

ऐसे में हर्षित राणा का नाम हर फॉर्मेट में बैकअप के तौर पर लिया जा रहा है। आईपीएल 2024 में KKR के लिए 13 मैचों में 19 विकेट लेने के बाद सेलेक्टर्स का ध्यान जरूर उन पर गया, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर उनकी टेस्टिंग अभी बाकी है। ऐसे में शायद में यही वजह है कि एशिया कप  2025 (Asia Cup) में उन्हें जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के साथ खेलने का मौका शायद ही मिले।

वहीं मैनेजमेंट उन्हें टीम इंडिया का हिस्सा इसलिए बना रहा है ताकि चोट की स्थिति में एक तैयार विकल्प मौजूद हो। लेकिन अफ़सोस हकीकत यही है कि इस बार एशिया कप 2025 (Asia Cup) में उनकी भूमिका सिर्फ बेंच स्ट्रेंथ तक सीमित रह सकती है।

FAQs

क्या हर्षित राणा को एशिया कप (Asia Cup) 2025 में एक भी मैच खेलने का मौका मिलेगा?
संभावना कम है। जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के रहते राणा को सिर्फ बैकअप पेसर के तौर पर ही रखा जा सकता है।

अर्शदीप सिंह एशिया कप (Asia Cup) 2025 में कौन-सा बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं?
अर्शदीप सिर्फ एक विकेट लेकर T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।

Also Read  – Oval Invincibles vs Trent Rockets, Match Preview, Prediction: विजेता टीम का नाम आ गया सामने, पहले इनिंग के स्कोर की भी हो गई भविष्यवाणी

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!