IND vs PAK: एशिया कप (Asia Cup) की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होगा और इसका फाइलन मुकाबला 28 सितंबर को होगा। यह टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में यूएई में संपन्न होगा। एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान हो पहले ही हो चुका है। टूर्नामेंट की शुरुआत अफगानिस्तान बनाम हांगकांग के बीच मैच से होगी और दूसरा मैच भारत बनाम संयुक्त अरब अमीरात के बीच खेला जाएगा।
लेकिन फैंस को इस पूरे टूर्नामेंट में जिस मैच का बेसब्री से इंतजार रहेगा वह है भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK)। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) चीर प्रतिद्वंदी है इन दोनो टीमों के बीच होने वाले मैच बेहद रोमांचक होता है। तो इस आर्टिकल में हम आपको दोनो टीमों के हेड टू हेड के बारे में बताने वाले हैं कि एशिया कप में दोनो में से किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा।
14 सितंबर को IND vs PAK के बीच होगी भारत
एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होगा। फैंस को टूर्नामेंट का इंतजार है लेकिन वह भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनो टीमों के बीच होने वाला हाइवोल्टेज मैच हमेशा ही चर्चा में रहता है। इस टूर्मामेंट में दोनो टीमें 14 सितंबर को भिड़ेंगी। इस मैच के दोनो टीमें अपनी-अपनी तैयारियां पुख्ता करने में जुटी हुई हैं।
यह भी पढ़ें: AUS W vs IND W: भारतीय छोरियों ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया का घमंड किया चकनाचूर, पहले ODI में 3 विकेट से हराया
एशिया कप में IND vs PAK हेड टू हेड
अगर एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच हेड टू हेड की बात की जाए तो दोनो टीमों ने आपस में अब तक कुल 19 मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में भारत ने 10 मैच में जीत दर्ज की है वहीं 6 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
पाकिस्तान की बात की जाए तो पाक ने 19 में से महज 6 मैच में ही बाजी मारी है और उन्हें 10 मैच में भारत से मुंह की खानी पड़ी है। वहीं 3 मैच ऐसे हैं जिनका कोई नतीजा निकला है। इन आंकड़ो के आधार पर भारत काफी मजबूत स्थिती में दिख रही है। आंकड़ों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि भारतीय टीम ही इस मैच में भी बाजी मारने में सफल हो सकती है।
एशिया कप 2025 में भारत का पलड़ा रहेगा भारी
एशिया कप 2025 के लिए अभी भारतीय टीम की घोषणा नहीं हुई है लेकिन उसके बाद भी संभावना जताई जा रही है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत ही जीत दर्ज करने में सफल होगी, क्योंकि मौजूदा समय में भारत की टी20 टीम को किसी भी टीम के लिए मात देना सरल काम नहीं है। वर्तमान में भारत की टी20 टीम दुनिया की बेस्ट टीम है। पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम ने एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। बीसीसीआई भारत टी20 टीम में ज्यादा कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी।
उम्मीदन भारत की ओर से अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ही पारी की शुरुआत कर सकते हैं इन दोनो बल्लेबाजों की जोड़ी हिट है इसके बाद तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज एशिया कप की टीम में शामिल हो सकते हैं जोकि टीम को आसानी जीत दिला सकते हैं। वहीं गेंदबाज अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के आगे किसी भी बल्लेबाज का लंबे समय तक क्रीज पर टिकना मुमकिन नहीं है।
यह भी पढ़ें: विराट-रोहित नहीं टीम इंडिया के इस क्रिकेटर पर फीदा हो गई मैथ्यू हेडन की बेटी, सरेआम किया प्यार का इजहार