Posted inAsia Cup

Oman के खिलाफ खेले थे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन Pakistan के खिलाफ कोच Gambhir ने ड्रॉप करने का लिया निर्णय

Oman के खिलाफ खेले थे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन Pakistan के खिलाफ कोच Gambhir ने ड्रॉप करने का लिया निर्णय

Gautam Gambhir Likely To Drop These 3 Players: एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज का सफर समाप्त हो गया। इस चरण में कुल 12 मैच खेले गए, जिसमें आखिरी मुकाबला भारत और ओमान के बीच हुआ। मुकाबले में भारतीय टीम को 21 रनों से जीत हासिल हुई लेकिन उम्मीद के विपरीत ओमान ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। मैच की शुरुआत से पहले माना जा रहा था कि टीम इंडिया के सामने ओमान पूरी तरह से फिसड्डी साबित होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

ओमान ने गेंदबाजी के साथ-बल्लेबाजी में भी कड़ी चुनौती पेश की। जहां भारतीय बल्लेबाज ओमान के सामने ज्यादा खुलकर नहीं खेल पाए और टीम 20 ओवर में 188/8 का ही स्कोर बना पाई। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की शुरुआत भी जबरदस्त रही और उसने पावरप्ले में एक भी विकेट नहीं गंवाया। हालांकि, बाद में उम्मीद के मुताबिक रन रेट से रन नहीं बने, जिसकी वजह से ओमान की टीम पूरे ओवर खेलकर 167/4 का ही स्कोर बना पाई।

ओमान के खिलाफ भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में 2 बदलाव भी किए और अर्शदीप व हर्षित राणा की एंट्री हुई। यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाले वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह को आराम दे दिया गया। हालांकि, अब भारत का अगला मैच सुपर 4 राउंड में 21 सितंबर को पाकिस्तान से होना है। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर अपनी बेस्ट 11 को खिलाना चाहेंगे। इसी वजह से शायद ओमान के खिलाफ खेलने वाले खिलाड़ियों में से 3 को बाहर बिठा सकते हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ इन 3 भारतीय का पत्ता काट सकते हैं गौतम गंभीर

Oman के खिलाफ खेले थे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन Pakistan के खिलाफ कोच Gambhir ने ड्रॉप करने का लिया निर्णय

 

ओमान के खिलाफ भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को मौका दिया। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ अब गौतम गंभीर बदलाव करना चाहेंगे, क्योंकि भारतीय टीम का ये कॉम्बिनेशन पहले दो मैच के हिसाब से नहीं था।

टीम इंडिया ने कमजोर ओमान के सामने अपने मनमुताबिक चीजें की लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ सावधानी दिखानी होगी। इसी वजह से गंभीर प्लेइंग 11 से बल्लेबाज तिलक वर्मा के साथ-साथ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को बाहर कर सकते हैं। तिलक की जगह रिंकू सिंह को लाया जा सकता है, जिससे लोअर ऑर्डर को मजबूती मिलेगी। तिलक का प्रदर्शन भी पाकिस्तान के खिलाफ खास नहीं रहा था और उन्होंने 31 गेंदों में 31 रन बनाए थे।

वहीं अर्शदीप सिंह को बाहर कर जसप्रीत बुमराह को लाया जा सकता है। पहले दो ग्रुप मैचों में भी बुमराह ही स्पेशलिस्ट पेसर के तौर पर खेले थे और अर्शदीप को बाहर बैठना पड़ा था। वहीं हर्षित राणा की जगह एक बार फिर से वरुण चक्रवर्ती की एंट्री हो सकती है। वरुण की मिस्ट्री स्पिन काफी खतरनाक है और दुबई में अभी तक स्पिनर ही कारगर साबित हुए हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

IND vs PAK मैच में हैंडशेक को लेकर फिर हो सकता है विवाद

भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ जब मैच खेला था तो पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया था और पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। यहां तक कि टॉस के दौरान भी दोनों कप्तान ने आपस में हाथ नहीं मिलाया था। इसके बाद, मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग भी हुई, क्योंकि उन्होंने सलमान अली आगा को सूर्यकुमार यादव से हाथ मिलाने से बचने के लिए पहले ही कह दिया था।

हालांकि, ICC ने कोई भी एक्शन नहीं लिया। इसके बाद, पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मैच को बायकाट करने की धमकी दी थी लेकिन फिर काफी ड्रामे के बाद खेलने पहुंची थी। अब सुपर 4 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। जानकारी मिल रही है कि भारतीय टीम फिर से हाथ नहीं मिलेगी। ऐसे में देखना होगा कि इस बार हैंडशेक को लेकर क्या होता है।

FAQs

एशिया कप सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कब और कहां खेला जाना है?
एशिया कप सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 21 सितंबर को दुबई में खेला जाना है।
भारत ने एशिया कप के ग्रुप स्टेज में कितने मुकाबले जीते?
भारत ने एशिया कप के ग्रुप स्टेज में अपने सभी 3 मुकाबले जीते।

यह भी पढ़ें: “हम उनका सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं…..”, पाकिस्तान को दोबारा हराने के लिए बेताब हैं Suryakumar Yadav, कह डाली अपने मन की बात

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!