ASIA CUP TROPHY: जैसा की आप सब जानते ही है 28 सितंबर 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। लिहाज़ा, यह जीत भारतीय क्रिकेट इतिहास का एक गर्व का पल होना चाहिए था, लेकिन अफोसस इस जश्न के बीच एक बड़ी विवादित घटना ने पूरे माहौल को बदल दिया।
दरअसल, टीम इंडिया (Team India) को उनकी मेहनत से जीती गई ASIA CUP TROPHY मैदान पर नहीं मिल पाई। वजह थी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष, साथ ही पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नक़वी (Mohsin Naqvi) की जिद। तो आइये विस्तार से इस पूरे मामले को समझते है।
मोहसिन नक़वी की ‘शर्त’ ने बढ़ाया विवाद
असल में क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, मोहसिन नक़वी (Mohsin Naqvi) ने अब इस बात पर सहमति जताई है कि ट्रॉफी भारत को दी जाएगी। हालांकि, उनकी शर्त और भी विवादित है। क्यूंकि उन्होंने कहा है कि यह ट्रॉफी सिर्फ एक औपचारिक समारोह में दी जाएगी, और उस मंच पर अकेले वही ASIA CUP TROPHY और मेडल्स भारतीय टीम को सौंपेंगे।
लिहाज़ा उनकी इस जिद ने पूरे मामले को और उलझा दिया है, क्योंकि BCCI किसी भी ऐसी स्थिति को स्वीकारने के मूड में नहीं है, जिसमें नक़वी (Mohsin Naqvi) को अकेला प्रमुख रोल दिया जाए।
Also Read: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में एंट्री तय, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस
ट्रॉफी पर मोहसिन नक़वी का बयान
और तो और नक़वी (Mohsin Naqvi) ने मीडिया से कहा – “मैं ट्रॉफी (ASIA CUP TROPHY) दूंगा लेकिन यह सम्मानजनक तरीके से होना चाहिए। मैं ही इसे भारतीय टीम को सौंपूंगा और यही मेरी शर्त है।” ऐसे में इस बयान से साफ है कि वह इस मुद्दे को अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना चुके हैं।
वहीं दूसरी ओर क्रिकेट की दुनिया में जहां खिलाड़ियों की मेहनत और उपलब्धि को सम्मान मिलना चाहिए, वहां एक प्रशासनिक पदाधिकारी की व्यक्तिगत जिद ने ट्रॉफी को विवादों में घेर दिया है।
पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में हुई बड़ी घटना
दरअसल, फाइनल के बाद आयोजित ट्रॉफी प्रेजेंटेशन (ASIA CUP TROPHY) में भारतीय खिलाड़ियों ने ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया। क्यूंकि, मोहसिन नक़वी ने शर्त रखी थी कि वे ही व्यक्तिगत रूप से भारतीय टीम को ASIA CUP TROPHY और मेडल्स सौंपेंगे।
लिहाज़ा, भारतीय खिलाड़ियों और BCCI अधिकारियों ने इस शर्त को मानने से इंकार कर दिया और इसी वजह से विजेता टीम बिना ट्रॉफी (ASIA CUP TROPHY) उठाए मैदान से बाहर चली गई। बता दे क्रिकेट इतिहास में यह बेहद दुर्लभ नजारा था, जब खिताब जीतने के बाद भी खिलाड़ी अपनी ट्रॉफी के बिना घर लौटे।
खिलाड़ियों का फोकस अगले मुकाबलों पर
हालांकि, ट्रॉफी (ASIA CUP TROPHY) विवाद के बावजूद भारतीय खिलाड़ी अपनी अगली सीरीज की तैयारियों में जुट गए हैं। अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ अनऑफिशियल ODI सीरीज में उतरेंगे, जबकि कप्तान शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में 2 अक्टूबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल, खिलाड़ियों की यह प्रोफेशनल अप्रोच दर्शाती है कि वे विवादों से ज्यादा मैदान पर अपने प्रदर्शन पर ध्यान दे रहे हैं।
ACC और ICC से समाधान की उम्मीद
ऐसे में अब ASIA CUP TROPHY विवाद एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की 30 सितंबर को होने वाली बैठक में अहम मुद्दा होगा। साथ ही BCCI इस मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उठाने की तैयारी कर रहा है। इतना ही नहीं 24 नवंबर को होने वाली ICC की वार्षिक बैठक में भारत औपचारिक विरोध दर्ज कराएगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए नए प्रोटोकॉल बनाने की मांग करेगा।
FAQs
भारत को एशिया कप 2025 की ट्रॉफी क्यों नहीं मिली?
अब ASIA CUP TROPHY भारत को कब मिलेगी?