Posted inAsia Cup

“अगली बार देख लूंगा उसे……”मैच हारने के बाद UAE के कप्तान Muhammad Waseem का बड़ा बयान, इंडिया खिलाड़ियों को लेकर बोल दी अजीब बात

"I will see him next time......" UAE captain Muhammad Waseem made a big statement after losing the match, said a strange thing about Indian players

Muhammad Waseem: भारत और यूएई के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 9 विकटों से अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने इस मैच को एकतरफ़ा तरीके से अपने नाम कर लिया। इसके बाद यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने काफी बड़ा बयान दिया है। तो आइए जानते हैं मुहम्मद वसीम (Muhammad Waseem) ने क्या कुछ बोला है।

बुरी तरह हारी यूएई की टीम

Muhammad Waseem
Muhammad Waseem

भारत और यूएई के बीच हुए मैच में यूएई की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए ऑल आउट होकर सिर्फ 57 रन बनाए, जिसे इंडिया ने 4.3 ओवर में ही 60 रन बनाकर एक विकेट के नुकसान पर अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने इस मैच को 9 विकेट से जीत लिया। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रहे कुलदीप यादव, जिन्होंने एक दो नहीं बल्कि चार बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया। कुलदीप ने 2.1 ओवर की गेंदबाजी की और इस दौरान महज सात रन देकर चार सफलताएं अर्जित कीं।

यह भी पढ़ें: सीमेंट के पिचों पर खेलने की प्रैक्टिस करती है ये टीम, अब एशिया कप में सबपर पड़ेगी भारी

93 बोल रहते ही खत्म हो गया मैच

भारतीय टीम ने यूएई के इस छोटे से स्कोर को काफी जल्दी चेस कर लिया। भारतीय टीम ने 93 बॉल रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया, जो कि टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे कम गेंदों में चेंज किए हुए टारगेट के लिस्ट में दूसरे स्थान पर आता है। इसके बाद यूएई के खिलाड़ी और कप्तान काफी ज्यादा निराश दिखे और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान काफी कुछ बोला।

Muhammad Waseem ने कही ये बात

भारतीय क्रिकेट टीम से एकतरफा मुकाबला हारने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम (Muhammad Waseem) ने बोला की एक बल्लेबाज के तौर पर हमारी शुरुआत काफी अच्छी रही। लेकिन हमने लगातार विकेट गवाएं, जिससे हमें मैच हारना पड़ा। मुहम्मद वसीम ने इंडियन टीम और इंडियन खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा वो एक शानदार टीम है। उनकी गेंदबाजी भी बहुत अच्छी है वो हर बल्लेबाज के लिए अपनी रणनीति पर अमल करते हैं। इसीलिए वो नंबर वन टीम हैं।

इन सब के बाद मुहम्मद वसीम (Muhammad Waseem) ने कहा हम एक टीम के तौर पर मजबूती से वापसी करने और अपनी गलतियों से सीखने की पूरी कोशिश करेंगे। यानी उन्होंने अभी भी हार नहीं मानी है और वो इंडियन टीम को आगे आने वाले किसी भी मैच में मात देने को तैयार हैं। तो देखना होगा उनका ये यकीन उनका कितना साथ देगा।

FAQs

India vs United Arab Emirates मैच का मैन ऑफ द मैच कौन रहा?
India vs United Arab Emirates मैच मे कुलदीप यादव ने कुल 4 विकेट लिए, जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
India vs United Arab Emirates मैच को किसने जीता?
India vs United Arab Emirates मैच को टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीता।

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 Points Table: यूएई को 10 विकेटों से रौंदकर टीम इंडिया ने किया फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई, इस टीम से होगी खिताबी जंग

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!