पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) इस वक्त सलमान अली आगा की कप्तानी में एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है और इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है। ओमान जैसी कमजोर टीम के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद भारत के खिलाफ पाकिस्तान को बुरी तरह से जलील होना पड़ा था।
इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया था और इसकी शिकायत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से की थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को बताया था कि, मैच रेफरी ने दोनों कप्तानों को टॉस के दौरान यह कहा था कि, वो आपस में हाथ न मिलाएं। इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह कहा था कि, जब तक आईसीसी मैच रेफरी को टूर्नामेंट से बाहर नहीं करता है तब तक पाकिस्तान कोई मुकाबला नहीं खेलेगी।
PCB की शिकायत पर आया आईसीसी का फैसला!

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से लिखित शिकायत की थी मैच रेफरी ने ही दोनों ही कप्तानों को आपस में हाथ न मिलाने को कहा था। इसके बाद मैच समाप्त होने पर भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया था। अब आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जवाब दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दिए गए जवाब में आईसीसी ने कहा है कि, हम मैच रेफरी को नहीं हटा सकते हैं। इस जवाब के आने के बाद अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। सभी खेल प्रेमी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि, आखिरकार पाकिस्तान अपने बयान पर अडिग रहता है कि नहीं।
Pakistan Cricket Team कर सकती है टूर्नामेंट का बहिष्कार
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की तरफ से यह कहा गया था कि, जब तक आईसीसी भारत-पाकिस्तान में रेफरी की भूमिका को निभा चुके एंडी पेक्रॉफ्ट को एशिया कप से नहीं हटाती है तब तक पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी। अगर आईसीसी इन्हें न हटाने का फैसला करती है तो फिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) टूर्नामेंट से खुद को बाहर कर लेगी। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि, आखिरकार पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) अपने फैसले पर अडिग रहते हुए टूर्नामेंट का बहिष्कार करती है कि नहीं।
भारतीय खिलाड़ी नहीं लेंगे ACC चेयरमैन के हाथों ट्रॉफी
एशिया कप को अगर ‘बहिष्कार कप’ कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। एक तरफ जहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) एंडी पेक्रॉफ्ट के रहते हुए ट्रॉफी लेने से मना कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ अब भारतीय टीम ने भी एक बड़ा बयान दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि, अगर वो विजेता बनते हैं तो फिर वो ट्रॉफी एशियन क्रिकेट काउंसिल के हेड मोहसिन नकवी से नहीं लेंगे। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष हैं और इसी वजह से सूर्या किसी भी पाकिस्तानी शख्स से कोई संपर्क नहीं करना चाहते हैं।