Asia Cup: एशिया कप (Asia Cup) के लिए फैंस का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। टूर्नामेंट का आगाज 09 सितंबर से होने वाला है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए मेजबानी की जिम्मेदारी भारतीय टीम (Team India) को सौंपी गई है। बीसीसीआई (BCCI) की मेजबानी में टूर्नामेंट यूएई में संपन्न कराया जाएगा।
अभी टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा नहीं हुआ है लेकिन बहुत ही जल्द इसके लिए टीम की घोषणा हो जाएगी। लेकिन टीम के ऐलान होने से पहले ही भारतीय कोच गौतम गंभीर 2 ऐसे खिलाड़ियों को इस टीम में मौका दे सकते हैं जोकि भारत की जीत में अपना कोई योगदान नहीं देते हैं। यदि कोच ने इन खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में मौका दिया तो उन्हें वह टीम की हार का कारण बन सकते हैं।
Asia Cup में इन 3 टीमों के साथ भिड़ेगी भारतीय टीम
आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप (Asia Cup) का आरंभ तो 09 सितंबर से होगा लेकिन टूर्नामेंट में भ भारत अपने अभियान का आरंभ 10 सितंबर से यूएई के साथ मैच से करेगी। इस मैच के बाद 14 अगस्त को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा और भारत को लीग स्टेज का आखिरी मैच ओमान के साथ खेलना है। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों में को 2 ग्रुप में बांटा गया है। भारत को पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है।
इन 2 खिलाड़ियों को Asia Cup में मौका दे सकते हैं कोच गंभीर
एशिया कप को शुरु होने में एक महीने से भी कम का समय है। अभी भारतीय टीम की घोषणा तो नहीं हुई है लेकिन टीम की घोषणा से पहले कुछ गुप्त सूत्रों का कहना है कि कोच गौतम गंभीर इस टूर्नामेंट के लिए अपने 2 चहेते खिलाड़ियो को टीम में मौका दे सकते हैं। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज हर्षित राणा और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर हैं। इन दोनो खिलाड़ियों को एशिया कप के लिए गंभीर द्वारा चयनित किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नाम आए सामने, MI-GT-KKR से सबसे ज्यादा खिलाड़ी चुने गए
मैच में नहीं छोड़ते इंपैक्ट
दरअसल हर्षित राणा और वाशिंगट सुंदर का एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल होना टीम के लिए अच्छा नहीं होगा। हम ऐसा इस लिए कह रहे हैं क्योंकि हर्षित राणा भले ही विकेट निकालते हैं लेकिन वह मैच में कोई इंपैक्ट नहीं डाल पाते हैं। अक्सर देखा गया है कि हर्षित राणा मैच में महंगे साबित हुए हैं वह किसी भी मैच में विपक्षी टीम पर जमकर रन लुटाते हैं। जिस कारण वह मैच में अपनी छाप छोड़ने में असफल होते हैं।
वहीं वाशिंगटन सुंदर की बात की जाए तो ऑलराउंडर हैं बोर्ड को उनसे उम्मीद रहती है कि वह बल्ले और गेंद दोनो से ही टीम की जीत में अपना समर्थन दे सके लेकिन वह ऐसा करने में असफल रहे हैं। टी20 में सुंदर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में उन्हें इस टूर्नामेंट में जगह देना बड़ी गलती साबित हो सकती है।
कुछ ऐसा रहा है टी20 करियर
अगर दोनो खिलाड़ियों के टी20 करियर की बात की जाए तो हर्षित राणा ने अभी तक केवल एक ही टी20 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 8.25 इकॉनमी से 3 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 54 टी20 मैच में 48 विकेट और 13.78 की औसत से 193 रन ही बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: जानिए कौन है सारा तेंदुलकर की होने वाली भाभी सानिया चंडोक, जिससे अर्जुन तेंदुलकर ने चोरी छिपे कर ली सगाई