Posted inAsia Cup

Asia Cup में अगर हारा भारत, तो सूर्या की कप्तान पद से हो जाएगी छुट्टी, फिर ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कैप्टन

Asia Cup
Asia Cup में अगर हारा भारत, तो सूर्या की कप्तान पद से हो जाएगी छुट्टी, फिर ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कैप्टन

Asia Cup: एशियाई टीमों के बीच खेले जाने वाले सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप का आयोजन इस बार भी होना है। टूर्नामेंट का 17वां संस्करण 9 सितंबर से खेला जाना है और फाइनल मैच 28 सितंबर को होगा। इस बार भी एशिया कप (Asia Cup) में धमाकेदार मुकाबले होने की पूरी उम्मीद की जा रही है। एशिया कप में 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें भारत भी शामिल है। इस बार टीम इंडिया की कमान आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज रह चुके सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। सूर्यकुमार पहली बार किसी मल्टी-नेशनल टूर्नामेंट में भारत का नेतृत्व करते नजर आएंगे, ऐसे में उनके ऊपर टीम को खिताब जिताने की अहम जिम्मेदारी होगी।

सूर्यकुमार यादव को पिछले साल जुलाई में रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के कारण सबसे छोटे फॉर्मेट में पूर्ण रूप से कप्तान बनाया गया था। इसके बाद से सूर्या ने टीम इंडिया की अगुआई जबरदस्त तरीके से की है। इस बार भी उनसे धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद है। हालांकि, अगर उनकी कप्तानी में भारतीय टीम एशिया कप (Asia Cup) नहीं जीत पाई तो फिर उनके पद पर खतरा भी मंडरा सकता है। भारत के पास कप्तानी के लिए कई जबरदस्त विकल्प हैं और इसमें टेस्ट के कप्तान शुभमन गिल की दावेदारी सबसे ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। गिल को एशिया कप के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है।

Asia Cup हारने पर जा सकती है सूर्यकुमार यादव की कप्तानी

suryakumar yadav

 

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए एशिया कप (Asia Cup) बहुत ही अहम होने वाला है। कयास लग रहे हैं कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए शुभमन गिल को टेस्ट के बाद, टी20 टीम की भी कमान सौंपी जा सकती है और इस दिशा में पहला कदम उन्हें उपकप्तान बनाकर उठा लिया गया है।

ऐसे में सूर्यकुमार के पास भारत को एशिया कप जिताकर खुद का पद बचाने का मौका है लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर उनके लिए बतौर कप्तान आगे की राह मुश्किल हो सकती है। उनकी उम्र भी बढ़ रही है और अगले महीने वह 35 साल के हो जाएंगे। ऐसे में भविष्य को भी ध्यान में रखकर चयन समिति सूर्या को लेकर कड़ा फैसला ले सकती है।

सूर्यकुमार यादव का कप्तान के रूप में कैसा है टीम इंडिया के लिए टी20 रिकॉर्ड

भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे पहले 2023 में कप्तानी की थी और उन्होंने अपनी पहली ही सीरीज में टीम इंडिया को जीत भी दिलाई थी। उनकी कप्तानी में भारत ने अभी तक 22 मैच खेले हैं और इस दौरान 17 में जीत हासिल की है, जबकि 4 मैच में हार का सामना किया है। वहीं 1 मैच टाई रहा। सूर्यकुमार का जीत प्रतिशत 77.27 का है, जो काफी अच्छा है।

अगर बल्लेबाज के रूप में उनके प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो, यहां भी उन्होंने काफी अच्छा किया है। सूर्यकुमार ने 22 मैच की 21 पारियों में 558 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 26.57 का है, जबकि स्ट्राइक रेट 163.15 का है। उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक भी आए हैं।

Asia Cup के बाद शुभमन गिल संभाल सकते हैं टीम इंडिया की कमान

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की टेस्ट में कमान संभालने वाले शुभमन गिल को भविष्य में सभी फॉर्मेट के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। हाल ही में जब एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा हुई, तब मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भी इस बात के संकेत दिए थे कि गिल आगे चलकर तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी के दावेदार हैं। ऐसे में सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में अगर टीम इंडिया एशिया कप (Asia Cup) में खिताब नहीं जीत पाती है तो फिर 2026 टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर एक युवा कप्तान के रूप में गिल भारत के टी20 कप्तान बन सकते हैं।

FAQs

एशिया कप 2025 कब से शुरू हो रहा है?
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है।
एशिया कप 2025 में कौन कर रहा है टीम इंडिया की कप्तानी?
एशिया कप 2025 में सूर्या कप्तानी कर रहे हैं।

यह भी पढें: बिग ब्रेकिंग: R. Ashwin ने IPL से लिया संन्यास, अब उनकी जगह इस खिलाड़ी को शामिल करेगी CSK

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!