Asia Cup: एशिया कप (Asia Cup) को शुरु होने में अब गिनती के दिन बचे हैं। टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। भारत एशिया कप (Asia Cup) के लिए अगले महीने की 5 तारीख को यूएई पहुंच सकती है। इसके लिए बीसीसीआई मैनेजमेंट द्वारा पहले ही टीम की घोषणा हो चुकी है टीम में कोई नया नाम नहीं है। हां, स्क्वॉड में शुभमन गिल की वापसी हुई है।
वह एक फिर से टी20 में खेलते दिखाई देंगे। लेकिन टीम में 3 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अगर एशिया कप में खराब प्रदर्शन किया तो यह आखिरी बार होगा जब वह टी20 टीम का हिस्सा होंगे। इसके बाद उन्हें कभी भी टीम में वपसी का मौका नहीं मिलेगा।
Asia Cup में इन 3 खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन उन्हें कर सकता है टीम से बाहर
शिवम दुबे
इस सूची में सबसे पहला नाम शिवम दुबे (Shivam Dube) का आता है। अगर शिवम दुबे इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन करने में नाकाम हो जाते हैं तो सूर्यकुमार यादव उनकी टी20 टीम से छुट्टी कर सकते हैं। भारतीय क्रिकेट में बहुत से युवा खिलाड़ी आ रहे हैं जोकि लगातार भरातीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाने का प्रयास कर रहे हैं। तो किसी भी खिलाड़ी की एक गलती पर वह टीम में अपनी जगह पक्की कर सकतेत हैं। बता दे शिवम दुबे फिछली सीरीज में स्क्वॉड का हिसास नहीं थे लेकिन उन्हें बातद में बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किया गया था। शिवम दुबे ने35 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 531 रन बनाए हैं। 13 विकेट हांसिल किए हैं।
यह भी पढ़ें: Asia Cup में इस खिलाड़ी ने नहीं किया अच्छा प्रदर्शन, तो हमेशा के लिए Coach Gambhir कर देंगे Team India से छुट्टी
कुलदीप यादव
अब इस सूची में अगला नाम स्पिन कुलदीप यादव का आता है। कुलदीप यादव अगर इस टूर्नामेंट में फ्लॉप होते हैं तो इसके बाद कप्तान उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। दरअसल 30 साल के कुलदीप यादव पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। उन्हें आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते देखा गया था।
उसके बाद से वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। इतना ही नहीं बल्कि टीम में कई युवा स्पिनर्स ने दस्तख दे दी है जिसके बाद बोर्ड ने के लिए उनके आगे कुलदीप को चुनना मुश्किल होगा। वैसे भी बीसीसीआई युवाओं का रुख कर रही है और सीनियर खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। बाता दें कुलदीप यादव ने 40 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 69 विकेट अपने नाम किए हैं।
सजू सैमसन
कुलदीप के बाद अगला नाम विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का आता है। इस टूर्नामेंट में सैमसन पर भी अच्छे प्रदर्शन की तलवार लटकी है। अगर वह भी इस टूर्नामेंट में अपने बल्ले का कमाल दिखान में नाकाम होते हैं तो वह भी आने वाले समय में 20 टीम से बाहर हो सकते हैं।
वैसे भी एशिया कप के टीम सेलेक्शन के समय मुख्य चयनकर्ता ने यह साफ किया था कि संजू को टीम में केवल इसलिए चयन किया गया था क्योंकि टी20 टीम में शुभमन गिल और यशस्वी जायवसाल मौजूद नहीं थे। तो ऐसे में संजू को टीम में बने रहने के लिए इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना ही पड़ेगा। संजू सैमसन ने 42 टी20 मैच में 861 रन बनाए हैं।
टीम इंडिया स्क्वॉड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
FAQs
कुलदीप यादव टी20 में आखिरी बार कब नजर आए थे?
एशिया कप में भारत का अभियान कब से शुरु होगा?
यह भी पढ़ें: R Ashwin को मिली नई जिम्मेदारी, अब आएंगे इस नए रोल में नजर