Posted inAsia Cup

एशिया कप 2025 में 1 नहीं, बल्कि 3 बार होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, यहाँ जानें पूरी डिटेल

Asia Cup
Asia Cup

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर यह खबर आई है कि, इस टूर्नामेंट को सितंबर के महीने में आयोजित किया जाएगा। हालिया मिली रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि, सितंबर महीने की 4 या 5 तारीख से टूर्नामेंट को शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही यह खबर आई है कि, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए शेड्यूल का ऐलान 15 जुलाई के अंदर कर दिया जाएगा। सभी समर्थक इस टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। यह टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में आयोजित किया जाएगा।

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान की टीमों की भिड़ंत भी होती हुई दिखाई देगी। कहा जा रहा है कि, इस टूर्नामेंट में कुल 3 बार भारत और पाकिस्तान की टीमों की भिड़ंत हो सकती है। क्रिकेट फैंस इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं और वो कह रहे हैं कि, ये तीनों ही मुकाबले हाई वोल्टेज मुकाबले साबित हो सकते हैं।

Asia Cup 2025 में इस दिन होगी भारत-पाक की भिड़ंत

In Asia Cup 2025, India-Pakistan will clash not once but 3 times, know full details here
In Asia Cup 2025, India-Pakistan will clash not once but 3 times, know full details here

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 4 या 5 सितंबर से हो सकती है। कहा जा रहा है कि, एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा भारत और पाकिस्तान की टीमों को एक ही ग्रुप में शामिल किया जाएगा और दोनों ही टीमों के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला 7 सितंबर के दिन खेला जाएगा। सभी समर्थक इस मुकाबले का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। इस मुकाबले को दुबई के मैदान में आयोजित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – आखिर क्या है हसीन जहां का 7 साल पुराना मामला, जिसकी वजह से मोहम्मद शमी को भरने होंगे हर महीने 4 लाख जुर्माना?

Asia Cup 2025 में 3 मर्तबा होगी भारत-पाक की भिड़ंत

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान की टीमों को एक ही ग्रुप में शामिल किया जाएगा। कहा जा रहा है कि, ग्रुप स्टेज में दोनों ही टीमों के बीच 7 सितंबर के दिन दुबई के मैदान में मुकाबला खेला जाएगा। इसके साथ ही अगर ये दोनों ही टीमें टॉप-4 के लिए क्वालिफ़ाई करती हैं तो दोनों ही टीमों के बीच एक मुकाबला खेला जाएगा।

वहीं अगर दोनों ही टीमें फाइनल के लिए भी क्वालिफ़ाई कर जाती हैं तो एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत इस टूर्नामेंट में हो सकती है। इस प्रकार से देखा जाए तो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 3 मुकाबले खेले जा सकते हैं।

इस देश में होगा Asia Cup 2025 का आयोजन

एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की मेजबानी बीसीसीआई को सौंपी गई है। लेकिन पाकिस्तान की टीम भारत के मैदान में मैच नहीं खेलेगी और इसी वजह से टूर्नामेंट को या तो शिफ्ट किया जाएगा या फिर हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट को आयोजित किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस टूर्नामेंट को दुबई में आयोजित किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, आज तक एशिया कप (Asia Cup) को भारतीय सरजमीं में आयोजित नहीं किया गया है।

इतने देश लेंगे Asia Cup 2025 में हिस्सा

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के हवाले से यह खबर आई है कि, इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और यूएई की टीम हिस्सा लेंगी। इसके पहले साल 2023 में भी एशिया कप को आयोजित किया गया था और उस सत्र में नेपाल की टीम ने हिस्सा लिया था।

इसे भी पढ़ें – नेपाल से भी क्रिकेटर खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, गंभीर का फेवरेट होने के चलते अगरकर ने भेज दिया इंग्लैंड

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!