India U19 vs Pakistan U19, U19 Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप 2025 (U19 Asia Cup 2025) में खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है और इस मुकाबले को टीम इंडिया (Team India U19) ने जीत लिया है। भारतीय टीम ने इस मैच को 90 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया है। तो आइए इस मुकाबले के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं।
90 रनों से टीम इंडिया ने जीता मैच

अंडर-19 एशिया कप 2025 (U19 Asia Cup 2025) के पांचवें मुकाबले में भारत और पाकिस्तान अंडर-19 टीमों (IND vs PAK) की टक्कर हुई। इस दौरान इंडिया ने पाकिस्तान को 241 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम सिर्फ 150 रन पर ऑल आउट हो गई और इंडिया ने 90 रनों से मैच जीत लिया। बारिश के वजह से मैच के ओवर को 50 से घटाकर 49 कर दिया गया था।
इंडिया ने 10 विकेट के नुकसान पर बनाए थे 240 रन
पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के सामने भारतीय टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। टीम इंडिया हालांकि 46.1 ओवर में ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम ने 240 रनों पर अपने 10 विकेट गंवा दिए। इस दौरान इंडिया के ओर से आरोन जॉर्ज ने सबसे अधिक 85 रन बनाए।
वहीं कनिष्क चौहान के बल्ले से 46 रन और कप्तान आयुष म्हात्रे के बल्ले से 38 रनों की पारी देखने को मिली। इंडिया के 14 ईयर सुपरस्टार वैभव सूर्यवंशी इस मैच में महज 5 रन बना सके। पाकिस्तान की ओर से इस दौरान मोहम्मद सय्याम और अब्दुल सुभान ने तीन-तीन जबकि नकाब शफीक ने दो सफलता अर्जित की। इन दोनों के अलावा अली रज़ा और अहमद हुसैन भी एक-एक विकेट हासिल करने में कामयाब हुए।
For his fantastic all-round performance, Kanishk Chouhan is adjudged the Player of the Match 👏
India U19 register a convincing win by 9⃣0⃣ runs 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/9FOzWb0aN7#MensU19AsiaCup2025 pic.twitter.com/CjcQ32QVUh
— BCCI (@BCCI) December 14, 2025
यह भी पढ़ें: Shubman Gill vs Sanju Samson: T20 की प्लेइंग XI में कौन रहना करता डिजर्व? ये आंकड़े बयां कर रहे पूरी दास्तां
सिर्फ 150 रनों पर ऑल आउट हुई टीम
भारत के 241 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम शुरुआत से ही मुश्किलों में नजर आई और 41.2 ओवर में 150 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इस दौरान हो हुजैफ़ा अहसान ने सबसे अधिक 70 रन बनाए।
वहीं दूसरे टॉप रन स्कोरर रहे इसके कप्तान फरहान यूसुफ, जिन्होंने 23 रनों की पारी खेली। इस टीम के तीन बल्लेबाजों को छोड़ कोई भी बल्लेबाज डबल डिजिट का स्कोर टच नहीं कर सका। भारतीय टीम के लिए दीपेश देवेन्द्रन और कनिष्क चौहान ने तीन-तीन विकेट अर्जित किया। वहीं किशन कुमार सिंह के नाम दो जबकि हेनिल पटेल और वैभव सूर्यवंशी के नाम एक-एक सफलता आई।
FAQs
भारत और पाकिस्तान अंडर-19 टीमों के बीच हुआ मुकाबला किसने जीता?
यह भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर ने की बड़ी भविष्यवाणी, इन 4 टीमों को बताया 2026 T20 World Cup के सेमीफाइनल का दावेदार