IND vs PAK, Asia Cup Match Preview: भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच कोई भी बाइलेट्रल सीरीज नहीं खेली जाती है। दोनों टीमें सिर्फ और सिर्फ किसी मल्टीनेशन टूर्नामेंट में एक दूसरे के आमने-सामने होती हैं। अब एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होने जा रही हैं।
दोनों टीमों की टक्कर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में होने जा रही है। तो आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की टक्कर कब, कहां होने वाली है और इसका मैच किस चैनल पर आएगा। साथ ही साथ इस दोनों टीमों के हेड टु हेड आंकड़ो, वेदर रिपोर्ट और पिच रिपोर्ट के बारे में भी बात करेंगे।
14 सितंबर को होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर
बता दें कि एशिया कप 2025 में इंडियन क्रिकेट टीम को 14 सितंबर, रविवार के दिन शाम 7:30 बजे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ मुकाबला खेलना है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
SonyLIV पर होगा एशिया कप 2025 का प्रसारण
मालूम हो कि SonyLIV एप और टीवी दोनों पर एशिया कप 2025 का प्रसारण होगा। ऐसे में भारत-पाकिस्तान का एशिया कप 2025 मैच भी हम SonyLIV पर देख सकते हैं।
🚨 Team India Likely Squad For Asia Cup 2025. [PTI]
Suryakumar Yadav (C), Shubman Gill, Abhishek, Sanju Samson, Tilak Varma, Shivam Dube, Axar Patel, Sundar, Varun, Kuldeep, Bumrah, Arshdeep, Harshit/Prasidh, Hardik, Jitesh/Jurel. pic.twitter.com/uS126FI0ql
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) August 12, 2025
IND vs PAK हेड टु हेड आंकड़े
भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट टीमों के बीच अब तक कुल 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इस दौरान इंडिया में 10 जबकि पाकिस्तान ने 3 में जीत दर्ज की है। इन दोनों टीमों के बीच लास्ट टी20 मुकाबला, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुआ था और उसमें भारत ने जीत दर्ज की थी।
IND vs PAK एशिया कप मैच पिच रिपोर्ट
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। साथ-साथ जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है स्पिनर्स भी हावी होने लगते हैं।
रात के मैचों में ओस भी एक अहम भूमिका निभाती है। इस पिच का औसत फर्स्ट इनिंग्स स्कोर 139 तो वहीं सेकंड इनिंग स्कोर 123 है। अब तक इस स्टेडियम में कुल 110 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें बैटिंग फर्स्ट टीम ने 51 और बोलिंग फर्स्ट टीम ने 58 जीते हैं।
IND vs PAK एशिया कप 2025 मैच वेदर रिपोर्ट
एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान की टीम 14 सितंबर को एक-दूसरे के आमने-सामने होगी। इस दौरान दिन का मैक्सिमम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस होने वाला है। 14 सितंबर के दिन हमें काफी धूप खिली दिखने वाली है। बादल बिल्कुल न के बराबर रहेगा। वहां का मौसम पूरा साफ़ रहने वाला है। यानी उस दिन का दिन कुल मिलाकर एक अच्छा दिन होने वाला है लेकिन गर्मी काफी ज्यादा रहेगा, जिससे खिलाड़ियों को थोड़ी समस्या हो सकती है।
एशिया कप 2025 के लिए इंडिया-पाकिस्तान का स्क्वाड
इंडिया का स्क्वाड: अभी ऐलान नहीं किया गया है।
पाकिस्तान का स्क्वाड: अभी ऐलान नहीं किया गया है।
IND vs PAK एशिया कप 2025 मैच विनर
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और रीसेंट प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए काफी आसार हैं कि एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को होने जा रहा भारत-पाकिस्तान मैच भारतीय टीम अपने नाम कर सकती है।