Posted inAsia Cup

IND vs PAK, HEAD TO HEAD RECORD: कागजों में किसका पलड़ा भारी? जानें अब तक दोनों टीमों का एक-दुसरे के खिलाफ रिकॉर्ड

IND vs PAK, HEAD TO HEAD RECORD: Who has the upper hand on paper? Know the record of both the teams against each other till now

IND vs PAK – इस बात में कोई शक नहीं है कि भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले हमेशा से क्रिकेट जगत के लिए रोमांच का सबसे बड़ा स्रोत रहे हैं। फिर चाहे वह वर्ल्ड कप हो, चैंपियंस ट्रॉफी या फिर एशिया कप – जब-जब दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं, स्टेडियम खचाखच भर जाता है और लाखों दर्शक टीवी स्क्रीन पर नजरें गड़ाए बैठे रहते हैं।

और ऐसा ही इस साल एशिया कप 2025 (Asia Cup) में होने जा रहा है। जिसकी शुरुआत 9 सितंबर से हो चुकी है, हालांकि सबसे चर्चित मुकाबला 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मैच है। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि एशिया कप (Asia Cup) के इतिहास में अब तक दोनों टीमों का आमने-सामने का रिकॉर्ड कैसा रहा है।

एशिया कप की शुरुआत और भारत-पाकिस्तान का रिकॉर्ड

IND vs PAKआपको बता दे एशिया कप (Asia Cup) की शुरुआत साल 1984 में हुई थी और अब इसका 17वां संस्करण 2025 में खेला जाएगा। साथ ही भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट को 8 बार जीता है, जबकि पाकिस्तान सिर्फ 2 बार चैंपियन बन पाया है। दोनों टीमों का आमना-सामना एशिया कप (Asia Cup) के इतिहास में कई बार हुआ है।

Also Read – पूर्व कप्तान की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, भारत-ऑस्ट्रेलिया नहीं, ये टीम जीतेगी 2027 वर्ल्ड कप

  • कुल मिलाकर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) अब तक 19 बार आमने-सामने आ चुके हैं।
  • इनमें से भारत ने 10 मुकाबले जीते हैं, जबकि पाकिस्तान को 7 जीत मिली हैं।
    वहीं, 2 मैच बेनतीजा रहे हैं।

लिहाज़ा, इससे साफ है कि कागजों पर भारत का पलड़ा भारी दिखाई देता है।

ODI और T20 फॉर्मेट में IND vs PAK

एशिया कप (Asia Cup) अब तक दोनों फॉर्मेट – ODI और T20 – में खेला गया है।

  • ODI मुकाबले: भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK) पर कई यादगार जीत दर्ज की हैं। भारत की पहली जीत 1984 में सुनील गावस्कर की कप्तानी में आई थी, जब टीम ने पाकिस्तान को 54 रन से हराया था।
  • T20 मुकाबले: T20 एशिया कप (Asia Cup)  की शुरुआत 2016 में हुई थी और अब तक तीन बार दोनों टीमों की भिड़ंत हो चुकी है। इनमें से भारत ने 2 मैच जीते, जबकि पाकिस्तान ने 1 मैच जीता।

यादगार पल और बड़ी जीतें

भारत ने एशिया कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ कुछ ऐतिहासिक जीत दर्ज की हैं।

  • 2023 एशिया कप (Asia Cup): रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को 228 रन से हराकर इतिहास रच दिया था। बता दे यह एशिया कप (Asia Cup) के इतिहास की चौथी सबसे बड़ी जीत थी।
  • 2016 T20 एशिया कप (Asia Cup): टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को सिर्फ 5 विकेट से हराया और टूर्नामेंट जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की।
  • 2022 एशिया कप (Asia Cup) : भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) ने दो बार आमना-सामना किया। लीग मैच में भारत ने जीत दर्ज की, लेकिन सुपर-4 में पाकिस्तान ने पलटवार करते हुए जीत हासिल की।

फाइनल में क्यों नहीं भिड़े IND vs PAK?

साथ ही बता दे एशिया कप (Asia Cup) का सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि 41 साल और 16 संस्करण बीत जाने के बावजूद भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) कभी फाइनल में आमने-सामने नहीं आए हैं।

  • भारत ने अब तक 11 फाइनल खेले हैं, जिनमें से 9 श्रीलंका और 2 बांग्लादेश के खिलाफ हुए।
  • पाकिस्तान ने 5 फाइनल खेले, लेकिन सभी में उनका मुकाबला या तो श्रीलंका से हुआ या बांग्लादेश से।

लिहाज़ा, इस बार 2025 में सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि क्या पहली बार इतिहास बदल सकता है और दोनों दिग्गज टीमें फाइनल में भिड़ सकती हैं।

भारत बनाम पाकिस्तान ODI HEAD TO HEAD रिकॉर्ड

 इसके अलावा भारत बनाम पाकिस्तान ODI HEAD TO HEAD रिकॉर्ड की बात करे तो वो कुछ इस प्रकार है। 

भारत बनाम पाकिस्तान: ODI HEAD TO HEAD रिकॉर्ड

कुल ODI मुकाबले भारत की जीत पाकिस्तान की जीत बेनतीजा मैच
135 57 73 5

पिछले 25 वर्षों में HEAD TO HEAD रिकॉर्ड (1999-2024)

कुल ODI मुकाबले भारत की जीत पाकिस्तान की जीत बेनतीजा मैच
57 30 26 1

निष्कर्ष

दरअसल, कुल रिकॉर्ड की बात करें तो IND vs PAK हेड-टू-हेड में भारत का पलड़ा भारी है। भारत ने जहां 10 बार जीत दर्ज की है, वहीं पाकिस्तान 7 बार विजयी रहा है। हालांकि, एशिया कप (Asia Cup) जैसे टूर्नामेंट में एक दिन का प्रदर्शन ही सब कुछ तय कर देता है।

ऐसे में 14 सितंबर को होने वाला मुकाबला इस साल का सबसे बड़ा मैच माना जा रहा है, जहां फिर से क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच चरम पर देखने को मिलेगा।

Also Read – UAE के खिलाफ प्लेइंग 11 देख पूरी तरह से तय, Asia Cup में 1-1 मैच खेलने को तरसेगा ये स्टार खिलाड़ी, टी20 का हैं नंबर-1 बॉलर

FAQs

एशिया कप में अब तक IND vs PAK कितनी बार भिड़े हैं?
भारत और पाकिस्तान एशिया कप में अब तक 19 बार आमने-सामने हुए हैं। भारत ने 10 मैच जीते हैं, पाकिस्तान ने 7, जबकि 2 मुकाबले बेनतीजा रहे।
क्या भारत और पाकिस्तान कभी एशिया कप फाइनल में आमने-सामने आए हैं?
नहीं, एशिया कप के इतिहास में अब तक दोनों टीमें कभी भी फाइनल में आमने-सामने नहीं आई हैं।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!