Posted inAsia Cup

IND VS PAK: इंडिया ने दिखाई पाक टीम को उसकी असली औकात, सोशल मिडिया पर फैंस ने लूट ली बची इज्जत

IND VS PAK: India showed Pakistan team its true worth, fans looted the remaining respect on social media

IND VS PAK: एशिया कप 2025 का भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को भारतीय क्रिकेट टीम ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है। इंडिया ने इस मैच को जीतने के साथ ही पाकिस्तान टीम को उसकी औकात दिखा दी है और सभी इंडियन फैंस को खुश होने का एक और मौका दे दिया है।

इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बहार आ गई है। कई फैंस पाकिस्तान टीम का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। तो कई अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। तो आइए एक बार इस मैच के बाद फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नजर डाल लेते हैं।

भारत ने 7 विकेट से जीता मैच

IND VS PAK
IND VS PAK

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो कि उन्हीं के खिलाफ गया। उनकी टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर महज 127 रन ही बना सकी। इस दौरान शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 16 गेंद में नाबाद 33 रन की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के शामिल रहे। हालांकि इस टीम के टॉप रन गेटर शाहिबजादा फरहान थे। उन्होंने 44 गेंद में 40 रन की पारी खेली। इंडिया की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह भी दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे।

128 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंडियन टीम ने शुरुआत से ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अंततः 15.5 ओवर्स में 131-3 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इंडिया के टॉप रन स्कोरर रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव। सूर्या ने नाबाद 47 रन की पारी खेली। उनके अलावा अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने भी 31-31 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से सैम अयूब एकमात्र ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4… रणजी में अर्जुन तेंदुलकर का तूफ़ान, 207 गेंदों पर बना डाला धमाकेदार स्कोर

फैंस दे रहे हैं ऐसा रिएक्शन

एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के दमदार तरीके से मैच जीतने के बाद एक फैन ने पाकिस्तानी टीम का मजाक उड़ाते हुए लिखा बड़ी-बड़ी बातें बड़ा पाव खाते हैं। वहीं एक फैन ने लिखा कि अगर यह मैच लाइव नहीं हो रहा होता तो पाकिस्तान टीम कहती कि उसने इस मैच को जीत लिया। इसके अलावा भी फैंस ने पाकिस्तान टीम की जमकर खिल्लियां उड़ाई।

FAQs

भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ एशिया कप 2025 मैच किसने जीता?

भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ एशिया कप 2025 मैच इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच अगला मैच कब खेला जाएगा?

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच अगला मैच सुपर 4 में खेला जाएगा। अगर दोनों टीमें क्वालीफाई कर लेती हैं तो।

यह भी पढ़ें: Pakistan Women vs South Africa Women, 1st ODI Match Preview: अफ्रीका की जीत पक्की या पाकिस्तान करेगा पलटवार? पिच, मौसम, लाइव स्ट्रीमिंग, हेड टू हेड, प्लेइंग इलेवन

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!