IND vs PAK Handhshake Controversy: भारत और पाकिस्तान जब भी क्रिकेट मैच के लिए मैदान में उतरते हैं तो कुछ ना कुछ विवाद जरूर जन्म ले लेता है। इस बार तो एशिया कप के पहले ही से काफी माहौल गरमाया हुआ था और भारतीय खिलाड़ियों से मैच बायकाट करने की मांग भी उठ रही थी। हालांकि, भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच रद्द तो नहीं हुआ लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपने ही तरीके से पहलगाम आतंकी हमले को लेकर समर्थन जताया और पाकिस्तान की बेइज्जती भी कर दी।
दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के कारण भारतीय फैंस में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा था। कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने भारतीय सेना का मजाक भी उड़ाया था। इसी वजह से BCCI से टूर्नामेंट में हिस्सा न लेने की भी अपील की जा रही थी। हालांकि, जब बोर्ड ने भाग लेने की पुष्टि की तो फैंस ने पाकिस्तान से मैच (IND vs PAK) ना खेलने को कहा। ये चीज भी संभव नहीं हो पाई लेकिन फिर भारतीय खिलाड़ियों ने अपने ही तरह से गुस्सा जाहिर किया।
इंडिया के प्लेयर्स ने नहीं मिलाया पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ
भारतीय टीम ने गेम ऑफ स्पिरिट को तवज्जो ना देते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। मैच (IND vs PAK) खत्म होते ही टीम इंडिया के खिलाई ड्रेसिंग रूम में चले गए और दरवाजा भी बंद कर लिया। वहीं पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान में इंतजार कर रहे थे कि शायद भारतीय खिलाड़ी उनसे हाथ मिलाने आएंगे।
इसी वजह से अब मामले को लेकर PCB समेत तमाम पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी खफा नजर आ रहे हैं। वहीं दिग्गज शोएब अख्तर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
No handshake by Indian team.
Pakistan waited for handshake but India went to the dressing room and closed the doors.
What a humiliation by Indian team 🤣
Belt treatment for Porkis#INDvPAK #IndianCricket #INDvsPAK #indvspak2025 #AsiaCupT20 #AsiaCup #ShubmanGill #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/zXMXZEmiuP
— Aman (@dharma_watch) September 14, 2025
हाथ ना मिलाने वाली कंट्रोवर्सी पर क्या बोले शोएब अख्तर?
पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने IND vs PAK मैच के बाद, एक स्पोर्ट्स शो पर टीम इंडिया के पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ ना मिलाने वाली कंट्रोवर्सी (IND vs PAK Handshake) पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि भारत को क्रिकेट मैच को राजनीतिक रूप नहीं देना चाहिए। अख्तर ने कहा,
“मैं निशब्द हूं। यह देखने में निराशाजनक है और मुझे नहीं पता क्या कहना है। भारत को सलाम। बस चीजों को राजनीतिक मत बनाओ। ये एक क्रिकेट मैच है, इसे राजनीतिक मत बनाओ। हमने आपके लिए अच्छी बातें कहीं हैं। हम बहुत कुछ बोल सकते हैं। लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं, घर में भी हो जाते हैं। एक क्रिकेट मैच को राजनीतिक मत बनाओ। हमने आपके बारे में अच्छी बातें कही हैं। हम बिना हाथ मिलाए के बारे में बहुत कुछ कह सकते हैं। झगड़े होते हैं, आपकी घर के अंदर भी। इसे छोड़ो, आगे बढ़ो। यह क्रिकेट का खेल है, अपने हाथ मिलाओ, अपना ग्रेस दिखाओ।”
Shoaib Akhtar crying over the handshake saga 😂 Same guy was chilling with Asim Munir & Afridi months back. Well done Surya – strike as deep as Nur Khan Air Base! 🔥🇮🇳 #INDvsPAK #IndianCricket #IndiaVsPakistan #aisacup2025 #indvspak2025 https://t.co/6O4XkugN8U pic.twitter.com/t9V8pCk0U8
— Gaurav (@k_gauravs) September 15, 2025
IND vs PAK मैच का ऐसा रहा हाल
अगर भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच की बात की जाए तो पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज जूझते नजर आए और इसी वजह से टीम 20 ओवर में 127/9 का ही स्कोर बना पाई। ओपनर साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 44 गेंदों में 40 रन बनाए। वहीं शाहीन अफरीदी ने आखिरी में 16 गेंदों में 33 रनों की तूफानी पारी खेली। भारत के लिए कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके।
छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया को अभिषेक शर्मा ने तूफानी शुरुआत दिलाई। हालांकि, दूसरे ओवर में शुभमन गिल 10 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। अभिषेक ने कुछ बड़े हिट लगाए और 13 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। तिलक वर्मा ने 31 गेंदों में 31 रन बनाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में नाबाद 47 और शिवम दुबे ने 7 गेंदों में नाबाद 10 रन बनाकर भारत को 16वें ओवर में ही 7 विकेट से जीत दिला दी।