Posted inAsia Cup

IND vs PAK: एशिया कप फाइनल मुकाबले में अब हैंडशेक होगा या नहीं? बड़ी अपडेट आ गई सामने

IND vs PAK: एशिया कप फाइनल मुकाबले में अब हैंडशेक होगा या नहीं? बड़ी अपडेट आ गई सामने 1

IND vs PAK: एशिया कप (Asia Cup) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। फैंस को एशिया कप फाइनल में विश्व प्रसिद्ध चीर प्रतिद्वंदी भारत-पाक (IND vs PAK) नजर आने वाले हैं, जिस कारण यह  मैच और भी रोमांचक होने वाला है। इस टूर्नामेंट में दोनो टीमों के बीच 2 मुकाबले पहले ही हो चुके हैं दोनो ही मैच में भारतीय टीम ने सलमान अली आगा की कप्तानी पारी टीम को करारी शिकस्त दी थी।

भारत पाक (IND vs PAK) के केवल हराया ही नहीं बल्कि टीम से हाथ मिलना भी मुनासिब नहीं समझा। अब एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) इस रविवार को भिड़ने जा रही हैं, जिसमें दोनो टीमें हैंडशेक करेंगी या नहीं यह बड़ा सवाल है। अब इसे लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है।

28 सितंबर को एक बार फिर से भिड़ने जा रहे IND vs PAK

IND vs PAK

एशिया कप 2025 (Askia Cup) का सफर काफी रोमांचक रहा है। लेकिन भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हुए मुकाबले किसी ड्रामे से कम नही रहे। दोनो टीमों के बीच हुए मैच में फैंस के लिए भर भरकर इंंटरटेनमेंट था। अब फैंस एक फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज ड्रामे वाले मैच का लुत्फ उठा सकती है, क्योंकि दोनो टीमें अब एशिया कप फाइनल में पहुंच चुकी है।

यह फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें यह पहला अवसर है जब दोनो टीमें फाइनल में भिड़ेंगी। फाइनल मुकाबले से अब दोनो टीमों को लेकर चल रहे विवाद को लेकर एक अपडेट सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया घोषित, सूर्या की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

IND vs PAK मुकाबले में हैंडशेक होगा या नहीं?

भारत पाकिस्तान (IND vs PAK) फाइनल मैच से पहले अब एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। सवाल यह है कि क्या भारतीय कप्तान इस मैच में पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाएंगे या नहीं। इस सवाल के जवाब के लिए फैंस काफी उत्साहित है क्योंकि इससे पहले दोनो मैच में टीम इंडिया ने पाक से हाथ मिलाना मुनासिब नहीं समझा था। तो अब इससे लेकर कुछ रिपोर्ट्स सामने आ रही है।

दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि इस मैच में भी  भारत के कप्तान सूर्यकुमार (Surya Kumar Yadav) पाकिस्तान से हाथ नहीं  मिलाएंगे। फिर भले ही ICC सूर्यकुमार यादव पर जुर्माना लगा दे। सूर्या द्वारा फाइनल मैच में हाथ मिलाना मुश्किल है।

सूर्या की हुई पेशी

दरअसल इस एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच विवादों का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। दरअल 14 सितंबर को भारत पाकिस्तान के बीच हुए मैच  में सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने पाकिस्तान कप्तान और टीम से हाथ नहीं मिलाया था जिसके बाद से दोनो टीमो के बीच तकरार शुरु हुई। सूर्या के इस एक्शन के बाद पीसीबी ने सूर्या पर कार्यवाही की मांग की थी। जिसे ध्यान में रखते हुए कल आईसीसी के सामने भारतीय कप्तान की पेशी हुई थी।

आईसीसी के एलीट पैनल के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने सुनवाई हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार, रेफरी 26 सितंबर को अपना आखिरी फैसला सुनाएंगे। अगर, सूर्यकुमार यादव के खिलाफ फैसला आता है तो उन्हें चेतावनी या मैच फीस का कुछ प्रतिशत जुर्माना लगाया जा सकता है।

पाकिस्तान ने कितने एशिया कप खिताब अपने नाम किए हैं?
पाकिस्तान ने 2 एशिया कप खिताब अपने नाम किए हैं।

एशिया कप की सबसे सफल टीम कौन सी है?
एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत है।

यह भी पढ़ें: करूण नायर ने वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से ड्रॉप होने के बाद निकाली भड़ास, चयनकर्ताओं को सुनाई खूब खरी-खोटी

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!