Posted inAsia Cup

IND vs SL Super 4, MATCH PREVIEW: अजेय रहेगी टीम इंडिया या श्रीलंका रोकेगी विजय रथ, जानें हेड टू हेड, प्लेइंग 11 से लेकर छोटी बड़ी हर जानकारी

IND vs SL
IND vs SL

भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) मैच 26 सितंबर को दुबई के मैदान में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए किसी अनौपचारिक मैच से कम नहीं है। दरअसल बात यह है कि, भारतीय टीम पहले ही एशिया कप फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है और दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम एशिया कप फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है।

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) मैच में कुल कितने रन बनाएंगे। दोनों ही टीमों के बीच का इतिहास किस प्रकार का है और प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।

IND vs SL पिच रिपोर्ट

IND vs SL Super 4, MATCH PREVIEW: Will Team India remain undefeated or will Sri Lanka stop the winning streak? Learn head-to-head, playing 11, and every detail.
IND vs SL Super 4, MATCH PREVIEW: Will Team India remain undefeated or will Sri Lanka stop the winning streak? Learn head-to-head, playing 11, and every detail.

 

भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) मैच दुबई के मैदान में खेला जाएगा। दुबई के मैदान में लक्ष्य का पीछा करना सही निर्णय माना जाता है और यहाँ पर स्पिनर्स का प्रभाव पावरप्ले से ही दिखाई देता है। यहाँ पर वही बल्लेबाज कारगर होते हैं जो स्पिनर्स को खेलने में सक्षम हैं और इसके साथ ही स्ट्राइक को रोटेट करने में महारथ हासिल रखते हैं।

अगर दुबई के मैदान के इतिहास की बात करें तो इस मैदान में अभी तक कुल 118 मैच खेले गए हैं और इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 54 बार टीमों ने जीत हासिल की है। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए कुल 63 बार टीमों ने जीत हासिल की है और एक मैच बेनतिजा रहा है। मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 140 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 123 रन है।

आँकड़ा विवरण
कुल मैच 118
पहले बल्लेबाज़ी कर जीतने वाली टीमें 54
बाद में गेंदबाज़ी कर जीतने वाली टीमें 63
औसत पहली पारी का स्कोर 140
औसत दूसरी पारी का स्कोर 123
सबसे बड़ा कुल स्कोर 212/2 (20 ओवर) – भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान
सबसे कम कुल स्कोर 55/10 (14.2 ओवर) – वेस्ट इंडीज़ बनाम इंग्लैंड
सबसे बड़ा सफल पीछा 184/8 (19.2 ओवर) – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
सबसे कम सफल रक्षा 98/5 (20 ओवर) – नामीबिया (महिला) बनाम यूएई (महिला)

IND vs SL हेड टू हेड टी20आई

  • कुल खेले गए मैच – 31 मैच
  • टीम इंडिया ने जीते – 21 मैच
  • श्रीलंका ने जीते – 9 मैच
  • बेनतिजा – 1 मैच

एशिया कप के लिए Team India का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह

एशिया कप के लिए श्रीलंका का स्क्वाड

चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना और जेनिथ लियानगे।

इसे भी पढ़ें – अभिमन्यु-करूण बाहर, जडेजा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का स्क्वाड घोषित

IND vs SL मैच के लिए दोनों ही देशों की संभावित प्लेइंग 11

भारत – अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह और वरुण चक्रवर्ती। 

श्रीलंका – पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा और नुवान तुषारा। 

IND vs SL स्कोर प्रीडिक्शन (पहले बल्लेबाजी करते हुए)

  • टीम इंडिया – 175 से 180 रन
  • श्रीलंका क्रिकेट टीम – 155 से 160 रन

IND vs SL मैच प्रीडिक्शन

अगर बात करें भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) मैच की तो इस मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह भारतीय टीम का हालिया प्रदर्शन है। भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में ही अविजित रही है और कहा जा रहा है कि, इस अजेय अभियान को भारतीय टीम जारी रहेगी। वहीं ग्रुप स्टेज में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद श्रीलंकाई टीम को लगातार 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और टीम का मनोबल पूरी तरह गिरा हुआ है।

FAQs

IND vs SL मुकाबला कब और कहाँ खेला जाएगा?
IND vs SL मुकाबला 26 सितंबर को दुबई के मैदान में खेला जाएगा।
एशिया कप में श्रीलंका ने कुल कितने मैच खेले हैं?
एशिया कप में श्रीलंका ने कुल 5 मैच खेले हैं और इस दौरान ग्रुप स्टेज के 3 मैचों में टीम को जीत मिली है।
टी20आई में भारत और श्रीलंका के बीच कितने मैच खेले गए हैं?
टी20आई में भारत और श्रीलंका के बीच 31 मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने 21 और श्रीलंका ने 9 मैच जीते हैं।

इसे भी पढ़ें – Kohli-Patidar ने कर लिया फैसला, IPL 2026 ऑक्शन से पहले RCB को ट्रॉफी जिताने वाले इन 10 खिलाड़ियों को कर रहे रिलीज

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!