IND vs UAE Asia Cup 2025, Match Preview: 9 सितंबर से एशिया कप (Asia Cup) 2025 की शुरुआत होने जा रही है। पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग की टीम के बीच 9 सितंबर को खेला जाएगा। उसके बाद भारत अपने एशिया कप के मिशन की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई (UAE) के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम जल्द दुबई के लिए रवाना होगी।
इस आर्टिकल में हम आपको भारत बनाम यूएई के बीच होने वाले मैच की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। पिच कंडीशन किस तरीके की रहेगी. दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है। टॉस जीतने वाली टीम को यहां पर पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए या गेंदबाजी सब कुछ हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें :6,4,4,4,4,6… भुवनेश्वर की गेंदबाज़ी पर चला ऋतुराज का बल्ला, 1 ओवर में जड़ दिए 29 रन
भारत बनाम यूएई मैच प्रिव्यू
भारत और यूएई के बीच खेले जाने वाले एशिया कप के मुकाबले की बात की जाए तो भारतीय टीम इस मुकाबले से एशिया कप 2025 की शुरुआत करेगी। देखा जाए तो भारत इस एशिया कप को जीतने की प्रबल दावेदार है।
क्योंकि जिस तरीके की टीम जिस तरीके के खिलाड़ी भारतीय टीम के पास है यूएई के लिए काफी मुश्किल होने वाली है। भारतीय टीम हर विभाग में यूएई से मजबूत है। भारतीय टीम के पास टॉप ऑर्डर में शानदार बल्लेबाज हैं। मिडिल ऑर्डर में तेज स्ट्राइक रेट से खेलने वाले हार्दिक पांड्या भी हैं जो किसी भी टीम के खिलाफ बड़ी पारी खेलने की काबिलियत रखते हैं।
पिच रिपोर्ट
भारत और यूएई की टीम के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। अगर इस पिच की बात की जाए तो T20 फॉर्मेट में दुबई की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए मददगार होती है। टी20 फॉर्मेट के लिहाज से देखा जाए तो यह काफी बढ़िया पिच मानी जाती है।
कैसा रहता है पिच का मिजाज?
दुबई की इस पिच की बात की जाए तो यहां पर तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में स्विंग मिलती है। लेकिन दूसरी पारी में जब हल्की सी ओस मैदान पर आ जाती है तो फिर बल्लेबाज गेंदबाजों के ऊपर हावी हो जाते हैं। लेकिन मिडिल ओवर में स्पिनर्स का रोल काफी अहम हो जाता है क्योंकि यहां पर गेंदबाजों को स्पिन भी मिलती है।
अब अगर इस पिच की बात की जाए तो यहां पर कितने रन बनते हैं और किस तरीके की बाउंड्री रहती है तो आपको बता दें आईपीएल और इससे पहले भी जो एशिया कप यहां पर हुए हैं उन सब को मिला लिया जाए तो यहां पर काफी सारे 200 प्लस के रन हमने होते हुए देखे हैं। बाउंड्री मिड विकेट की थोड़ी बड़ी है लेकिन उसके अलावा बाउंड्री छोटी है तो यहां पर रन भी बनते हैं।
टॉस फैक्टर
अब दर्शकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह रहता है कि दुबई के मैदान पर टॉस जीतकर पहले क्या फैसला करना चाहिए? तो आपको बता दें यह मुकाबला शाम को 7:30 बजे से है जिसकी वजह से जो भी टीम यहां पर टॉस जीतती है वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है। 2021 के T20 विश्व कप में जिस भी कप्तान ने टॉस जीता था उसने पहले बल्लेबाजी ही चुनी थी और हर बार इसका फायदा टीम को हुआ था।
वेदर रिपोर्ट
भारत और यूएई के बीच 10 सितंबर को खेले जाने वाले मुकाबले में वेदर रिपोर्ट किस तरीके की हो सकती है तो आपको बता दें कि आमतौर पर दुबई में सितंबर के महीने में मौसम थोड़ा गर्म होता है. यही वजह है कि थोड़ा सा ओस का फैक्टर भी बढ़ जाता है।
तापमान: दिन में 39°C तक पहुंच सकता है, लेकिन मैच टाइम (शाम 6-11 बजे) पर 32-35°C के आसपास रहेगा। ह्यूमिडिटी 54% मॉडरेट होगी, जो खिलाड़ियों के लिए थोड़ी चुनौतीपूर्ण हो सकती है। लेकिन प्रोफेशनल खिलाड़ी होने के चलते टीम इंडिया को ऐसी दिक्कत नहीं आएगी।
आसमान: क्लियर स्काईज और सनी कंडीशंस, कोई बादल या धुंध की संभावना 10 सितंबर को नहीं है।
बारिश: 0% चांस। मैच बिना किसी इंटरप्शन के पूरा होगा।
हवा: विंड स्पीड 8 किमी/घंटा, जो गेंदबाजों को थोड़ी मदद दे सकती है, लेकिन ज्यादा प्रभाव नहीं।
ड्यू फैक्टर: शाम को ड्यू (ओस) पड़ सकती है, जो चेजिंग टीम को फायदा देगी।
प्रमुख खिलाड़ी
भारत और यूएई के खिलाफ खेले जाने वाले इस मुकाबले की बात की जाए तो अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव,हार्दिक पांड्या यह तीन खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं।
क्योंकि अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हैं और अगर वह पावरप्ले तक खेल गए तो भारतीय टीम का स्कोर 80 के पार भी पहुंच सकता है।
इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह का रोल भी बेहद अहम हो सकता है। क्योंकि रिंकू सिंह मैच को फिनिश करने की काबिलियत रखते हैं और अगर उनका बल्ला चला तो यूएई की गेंदबाजों की खैर नहीं।इसके अलावा अगर प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल भी खेलते हैं तो अक्षर पटेल भी अंत में बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं जो किसी भी टीम की धज्जियां उड़ा सकते हैं। अक्षर पटेल गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करने में माहिर है।
UAE
अगर यूएई की टीम के मुख्य खिलाड़ियों की बात करें तो उनकी टीम के कप्तान मोहम्मद वसीम काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। क्योंकि मोहम्मद वसीम को अलग-अलग लीग खेलने का अनुभव है और वह बड़े-बड़े छक्के लगाने में माहिर हैं।
इसके अलावा राहुल चोपड़ा भी अच्छा प्रदर्शन करने में माहिर है इन दो खिलाड़ियों से भारतीय टीम को बचकर रहना होगा। अगर इन दो खिलाड़ियों से भारतीय टीम पार पा जाती है तो फिर भारतीय टीम के लिए आसानी होगी।
UAE की संभावित प्लेइंग 11
मुहम्मद वसीम, अर्यनश शर्मा,राहुल चोपड़ा,बसील अहमद, सय्यद हैदर शाह, विष्णु सुकुमारन, निलांश केसवानी, मोहम्मद जवादुल्लाह, संचित शर्मा, मुहम्मद फारूक, ओमिद रहमान
भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभ्मन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव,वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह