एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला भारत बनाम यूएई (IND vs UAE) के रूप में दुबई के मैदान में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुकाबले में यूएई की टीम ने शुरुआत तो शानदार तरीके से की थी। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया और जसप्रीत बुमराह ने अलिशान शराफु के रूप में पहला विकेट लिया और इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने मुहम्मद जुहैब को अपना शिकार बनाया।
लेकिन भारत बनाम यूएई (IND vs UAE) मुकाबले में असली तबाही लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने मचाई। इस मुकाबले में इन्होंने महज 2 ओवर ही गेंदबाजी की है और इस दौरान इन्होंने शानदार हैट्रिक झटक कर सभी को हैरान कर दिया। कुलदीप यादव की घूमती हुई गेंदों का जवाब किसी भी यूएई के बल्लेबाज के पास नहीं था।
IND vs UAE मुकाबले में चमके कुलदीप यादव

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी कुलदीप यादव की घूमती हुई गेदों से पार हो पाना किसी भी बड़ी टीम के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होता है। ऐसे में यूएई जैसी दोयम दर्जे की टीम के बल्लेबाजों के लिए तो इनकी गेंदबाजी टेढ़ी खीर साबित हो गई। भारत बनाम यूएई (IND vs UAE) मुकाबले में बॉलिंग करते हुए इन्होंने एक ओवर में ही 3 विकेट अपने नाम किए। 3 विकेट लेने की वजह से समर्थक यह सोच रहे हैं कि, इन्होंने हैट्रिक ली है। मगर इन्होंने लगातार 3 गेदों में 3 विकेट नहीं लिए हैं और इसी वजह से यह हैट्रिक में नहीं गिना जाएगा।
भारत बनाम यूएई (IND vs UAE) मुकाबले में कुलदीप यादव जब पारी का नौवां ओवर फेंकने के लिए आए तो पहली बॉल पर इन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल चोपड़ा को लॉंग ऑन बाउंड्री के करीब शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। दूसरा विकेट इन्होंने कप्तान मुहम्मद वसीम के रूप में लिया, वसीम को इन्होंने पगबधा आउट किया और ओवर की आखिरी बॉल इन्होंने हर्षित कौशिक को क्लीन बोल्ड कर दिया।
IND vs UAE मुकाबले में झटके कुल 4 विकेट
भारत बनाम यूएई (IND vs UAE) मुकाबले में कुलदीप यादव ने बेहद ही शानदार गेंदबाजी की और इस गेंदबाजी की मदद से ही भारतीय टीम ने यूएई की टीम को 57 रनों पर रोंक दिया। इस मुकाबले में बॉलिंग करते हुए कुलदीप यादव ने 2.1 ओवरों में 7 रन लुटाते हुए 4 बल्लेबाजों को आउट किया। चौथे बल्लेबाज के रूप में इन्होंने हैदर अली को संजू सैमसन के दस्तानों में पकड़ाया।
इस प्रकार का रहा है कुलदीप यादव का प्रदर्शन
अगर बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी कुलदीप यादव के टी20क्रिकेट में प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 41 टी20आई मैचों की 40 पारियों में 13.39 की बेहतरीन औसत और 6.72 की शानदार इकॉनमी रेट से कुल 73 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 बार एक पारी में 4 और बार एक पारी में 5 विकेट अपने नाम किए हैं।