IND vs UAE, PITCH REPORT: एशिया कप (Asia Cup) का श्रीगणेश कल से हो जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मैच भारत की मेजबानी में दुबई में संपन्न होने वाले हैं। ये सभी मैच केवल वेन्यु पर ही संपन्न होंगे। जिसमें पहला है दुबई और दूसरा है अबु धाबी। इन 2 वेन्यू पर ही टूर्नामेंट के सभी 19 मैच खेलना जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाना है और दूसरा मैच भारत और यूएई (IND vs UAE) के बीच होना है। ये मैच दुबई में खेला जाना है, इस आर्टिकल में हम आपको इस मैदान की पिच के बारे में बताने वाले हैं।
10 सिंतब को खेला जाएगा IND vs UAE
एशिया कप (Asia Cup) कल से आरंभ हो जाएगा। टूर्नामेंट भले ही 9 सितबर से शुरु होगा लेकिन भारत 10 सितंबर से अपने जंग की शुरुआत करेगा। बुधवार को भारत बनाम यूएई (IND vs UAE) के बीच मैच खेला जाएगा। यह मैच दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के लिए अभी तक प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं हुई है। बता दें भारत और यूएई दोनो टीमों को टर्नामेंट में ग्रुप ए में रखा गया है।
एशिया कप के ग्रुप
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, यूएई, ओमान
ग्रुप बी- अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, हांगकांग
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर भारत और यूएई के बीच मैच खेला जाना है। एशिया कप में कई मुकाबला इस पिच खेली जाएगी। तो बता दें आम तौर पर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच धीमी होती है, जहां पर स्पिनर्स को सहायता मिलती है। शुरुआती कुछ ओवरों में तेज गेंदबाजो के लिए भी पिच किफायती साबित होती है परंतु ज्यादा स्पिनर्स अपना कमाल दिखाने में सफल हो पाते हैं। इस पिच पर रन बनाना मुश्किल होता है, साथ ही इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदे में रहती है। मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, पिच धीमी होती जाती है।
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम टी20 रिकॉर्ड
अब इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल आंकड़ो पर एक नजर डाले तो यहां पर अब कुल 110 टी20आई मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 51 और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 58 मैच में जीत दर्ज की है। इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 139 रन और दूसरी पारी का औसतन स्कोर 123 रहा है। बता दें टी20 प्रारूप में इस मैदान का सबसे उच्चमत स्कोर 212 रन रहा है, जोकि भारतीय टीम ने ही अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था।
दुबई में भारत का रिकॉर्ड
अगर दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर टीम इंडिया के टी20 रिकॉर्ड की बात की जाए तो भारतीय टीम ने अब दुबई में 9 टी20आई मैच खेले हैं। जिसमें भारतीय टीम के खाते केवल 5 जीत ही लगी है। इसके अलावा बाकी के 4 मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
कुल मैच- 09
जीते- 05
हारे- 04
एशिया कप के लिए टीम इंडिया
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
एशिया कप के लिए यूएई टीम
मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतिउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान।
एशिया कप के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
एशिया कप के लिए UAE की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुहम्मद जोहैब, मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, आर्यांश शर्मा, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), हर्षित कौशिक, ध्रुव पाराशर, सगीर खान, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी और मुहम्मद जवादुल्लाह।
IND vs UAE मैच कब खेला जाना है?
भारत ने अब तक दुबई के मैदान पर कितने मैच जीते हैं?
यह भी पढ़ें: अक्षर (कप्तान), संजू (उपकप्तान), पाटीदार, ऋतुराज, खलील…. बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए B टीम इंडिया हुई DONE