IND vs UAE, Asia Cup 2025: एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है और इसके लिए सभी टीमें अपनी कमर कस चुकी हैं। यूएई में होने जा रहे इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें नजर आने वाली हैं, जिसमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, यूएई, ओमान और हांगकांग शामिल हैं। इन सभी 8 टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान है। जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग को रखा गया है।
एशिया कप 2025 की शुरुआत मंगलवार को अफगानिस्तान बनाम हांगकांग मैच से होनी है लेकिन सभी की नजर अगले दिन यानी बुधवार को होने वाले मैच पर है क्योंकि इसमें टीम इंडिया भी नजर आएगी, जिसका मैच यूएई (IND vs UAE) से होना है। भारत के मुकाबले यूएई की टीम ज्यादा मजबूत नहीं नजर आ रही है, ऐसे में सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी को एक आसान जीत मिल सकती है। हालांकि, टी20 फॉर्मेट में किसी भी टीम को कम नहीं आंक सकते हैं।
IND vs UAE मैच कब और कहां खेला जाना है?
एशिया कप में भारत और यूएई (IND vs UAE) की टक्कर बुधवार, 10 सितंबर को होगी। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का यह टूर्नामेंट में पहला मैच होगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 8 बजे होगी। वहीं लोकल टाइम की बात की जाए तो शाम 6:30 दोनों टीमों के बीच एक्शन की शुरुआत होगी।
Asia Cup में IND vs UAE मैच में बन सकते हैं ये 10 बड़े रिकॉर्ड
जब भी कोई क्रिकेट मैच होता है तो उसमें दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के पास कुछ बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका रहता है। ऐसा ही कुछ हमें भारत बनाम यूएई (IND vs UAE) मैच में भी देखने को मिल सकता हैं। इसमें कुछ खिलाड़ियों के पास कई बड़े माइलस्टोन अचीव करने का मौका रहेगा।
आइये नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ 10 बड़े रिकॉर्ड पर जो IND vs UAE मैच में बन सकते हैं:
- भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में 99 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में यूएई के खिलाफ 1 विकेट लेते ही वह 100 विकेट पूरा कर लेंगे और यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
- यूएई के खिलाफ हार्दिक पांड्या अगर 5 छक्के लगाते हैं तो वह अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 100 छक्के पूरे कर लेंगे।
- हार्दिक पांड्या अगर 98 रन की पारी खेलते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल करियर में 1900 रन भी पूरे कर सकते हैं।
- हार्दिक पांड्या के पास अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के 100 विकेट पूरे करने का भी मौका होगा लेकिन इसके लिए उन्हें यूएई के 6 बल्लेबाजों का शिकार करना होगा।
- भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के नाम 2598 रन दर्ज हैं। ऐसे में अगर वह यूएई के खिलाफ 2 रन बनाते हैं तो अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 2600 रन पूरे कर लेंगे।
- सूर्यकुमार यादव के नाम टी20 इंटरनेशनल में 146 छक्के दर्ज हैं। 150 छक्के के आंकड़े को पूरा करने के लिए यूएई के खिलाफ उन्हें 4 छक्के लगाने होंगे।
- यूएई के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज मुहम्मद वसीम के पास अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के 3000 रन पूरे करने का मौका होगा। इसके लिए उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 78 रन बनाने होंगे।
- यूएई के आसिफ खान के पास भारत के खिलाफ 2 रन बनाकर अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के 1300 रन पूरे करने का मौका होगा।
- भारतीय टी20 उपकप्तान शुभमन गिल को अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के 600 रन बनाने के लिए यूएई के खिलाफ 22 रन बनाने की जरूरत है।
- यूएई के खिलाफ मैदान में उतरते ही हार्दिक पांड्या सबसे ज्यादा T20I मैच खेलने के मामले में हांगकांग के निजाकत खान (115 मैच) और इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन (115 मैच) की बराबरी कर लेंगे।
IND और UAE का T20I में हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है?
भारत और यूएई (IND vs UAE) के बीच सिर्फ 1 ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है। यह मैच 9 साल पहले 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में खेला गया था, जिसमें भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया था।
FAQs
भारत और यूएई ने आपस में कितने T20I खेले हैं?
यूएई के खिलाफ भारत के लिए T20I में किसने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं?
यह भी पढ़ें: 26 साल के हुए Shubman Gill, इन 26 पॉइंट्स में जानें उनका अब तक का करियर