ACC Mens U19 Asia Cup 2025: अंडर-19 एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला भारत और यूएई के बीच खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए माउंट एवरेस्ट जितना बड़ा लक्ष्य बना दिया, जिसके जवाब में यूएई सिर्फ 199/7 रन बना सकी और इंडिया ने एक दमदार जीत दर्ज कर ली। तो आइए इस मुकाबले के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं।
टीम इंडिया ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

आईसीसी क्रिकेट अकैडमी ग्राउंड, दुबई में हुए मुकाबले में इंडिया की अंडर-19 टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 443 का विशालकाय टारगेट खड़ा कर दिया, जिसके जवाब में यूएई की टीम सिर्फ 199/7 रन ही बना सकी और इंडिया ने 234 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा रन बनाए वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने। वहीं गेंदबाजी में दीपेश देवेंद्रन ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किए।
433 रन बनाने में कामयाब हुई इंडिया

इंडिया अंडर-19 और यूएई अंडर-19 (India U19 vs United Arab Emirates U19) टीमों के बीच जब टॉस उछाला गया तो वह यूएई के कप्तान के पक्ष में गिरा और उनके कप्तान यायिन राय ने बिना कुछ सोचे-समझे पहले गेंदबाजी का निर्णय कर लिया, जो कि उनके लिए काफी खराब साबित हुआ। भारतीय क्रिकेट टीम को पहले बैटिंग का मौका मिला और इस मौके को उन्होंने काफी अच्छे से भुनाया।
भारत के अंडर-19 टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8.66 के रन रेट से 6 विकेट के नुकसान पर 433 रन बना दिए। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए वैभव सूर्यवंशी ने। वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 95 गेंदों में 171 रनों की पारी खेली। उनके बल्ले से 9 चौके और 14 छक्के आए। उनके अलावा आरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने भी 69-69 रन बनाए। विरोधी टीम के लिए युग शर्मा और उद्दीश सूरी ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट हासिल किए।
The Boys in Blue start their campaign the right way ✅
Watch #DPWorldMensU19AsiaCup2025 from Dec 12-21, 10:30 AM onwards LIVE on Sony Sports Network TV channels & Sony LIV!#SonySportsNetwork #SonyLIV pic.twitter.com/CDueN6lSPb
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 12, 2025
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…… अंडर-19 एशिया कप में वैभव सूर्यवंशी का कोहराम, 56 बॉल पर UAE के खिलाफ जड़ दिया शतक
रन चेस में फ्लॉप रही टीम

यूएई की टीम 434 रनों का विशालकाय टारगेट देख पहले ही मन ही मन हार मान चुकी थी और वही मैदान पर भी देखने को मिला। यह टीम लगातार एक के बाद एक विकेट गंवाते रही और निर्धारित 50 ओवरों में सिर्फ 199/7 रन तक पहुंच सकी। इस दौरान उद्दीश सूरी ने सबसे अधिक 78 रनों की पारी खेली। दूसरे टॉप रन स्कोरर रहे पृथ्वी मधु, जिन्होंने 50 रन बनाए। भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किए।