Asia Cup: एशिया कप (Asia Cup) के 17वें संस्करण का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने पहले ही भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें टीम इंडिया को जीत दिलाने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है उनके साथ ही शुभमन गिल टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि 6 ऐसे खिलाड़ी जिन्हें एशिया कप (Asia Cup) में शामिल होने की लालच में ओमान का दामन थाम लिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि एशिया कप में भारतीय मूल के 6 खिलाड़ियों का ओमान टीम में जगह मिल सकती है। आईए जानते हैं इस टूर्नामेंट के लिए ओमान की टीम-
Asia Cup में ओमान टीम का कार्यक्रम
आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप (Asia Cup) में ओमान की टीम को ग्रुप ए में रखा गया है। उस ग्रुप में ओमान के अलावा भारत, पाकिस्तान और यूएई भी सामिल हैं। उन्हें इन तीनो टीमों के साथ ग्रुप स्टेज के मैच खेलने हैं। ओमान टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 12 सितंबर को पाकिस्तान के साथ खेलेगा। उसके बाद टीम को अपना अगला मैच 15 तारीख को यूएई के साथ और आखिरी मैच 19 सितंबर को भारत के साथ खेलेगी।
पहला मैच- 12 सितबंर, बनाम पाकिस्तान, दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
दूसरा मैच- 15 सितंबर, बनाम यूएई, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
तीसरा मैच- 19 सितंबर, बनाम भारत, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
एशिया कप के लिए ओमान टीम का हुआ ऐलान
एशिया कप के लिए अब धीरे-धीरे सभी टीमें सामने आ रही हैं। एशिया कप के लिए अब तक कुल 6 टीमें भारत, पाकिस्तान, ओमान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांग-कांग ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इसी कड़ी में ओमान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। जिसकी कमान उन्होंने जतिंदर सिंह को सौंपी है। इस टीम में भारत के 6 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
🚨 Squad Announcement! 🇴🇲
Here’s Oman’s Squad for our first-ever edition as a part of the Asia Cup 2025!! 🏏
We move in with a blend of experience and youth at the big stage with bigger dreams to achieve as a team! 💪🇴🇲
More to Follow..#OmanCricket #AsiaCup2025… pic.twitter.com/8XGqhNOVYQ
— Oman Cricket (@TheOmanCricket) August 25, 2025
भारत के 6 खिलाड़ियों को मौका
बता दें टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग रहा है। दरअसल, इस टूर्नामेंट में भारत के 6 खिलाड़ी भारत के ही खिलाफ खेलते दिखाई दे सकते हैं। टीम के कप्तान जतिंदर और समय श्रीवास्तव का तो टूर्नामेंट में खेलना लगभग तय ही है क्योंकि जतिंदर को टीम का कप्तान बनाया गया है तो वह प्लेइंग का हिस्सा जरूर होंगे। जतिंदर का जन्म भारत में हुआ था। इनके अलावा विनायक शुक्ला, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले और आशीष ओडेडेरा को भी खेलने का मौका मिल सकती है। इन सभी खिलाड़ियों के पूर्वज भारतीय मूल के थे। इनका ताल्लुक भारत से रहा है और अब वह ओमान टीम का हिस्सा हैं।
Asia Cup 2025 के लिए ओमान टीम
जतिंदर सिंह (कप्तान), विनायक शुक्ला, मोहम्मद नदीम, हम्माद मिर्जा, आमिर कलीम, सुफियान महमूद, आशीष ओडेड्रा, शकील अहमद, आर्यन बिष्ट, समय श्रीवास्तव, करण सोनावले, हसनैन अली शाह, मुहम्मद इमरान, सुफियान यूसुफ ,नदीम खान, जिक्रिया इस्लाम, फैसल शाह