Posted inAsia Cup

India में 2 तो Bangladesh में 3 बड़े बदलाव, सुपर-4 मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 आई सामने

India में 2 तो Bangladesh में 3 बड़े बदलाव, सुपर-4 मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 आई सामने

India and Bangladesh Likely Playing 11: एशिया कप 2025 में सुपर 4 राउंड के मैच खेले जा रहे हैं। इस राउंड में अब तक दो मैच हो चुके हैं और आज तीसरा मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होगा। इस मुकाबले की अहमियत काफी ज्यादा है, क्योंकि जो भी टीम हारेगी, उसका सफर टूर्नामेंट में लगभग समाप्त हो जाएगा। वहीं कल एक अहम मुकाबला और होना है, जिसमें टीम इंडिया की टक्कर बांग्लादेश से होनी है। इस मैच की विजेता टीम की फाइनल में जाने की दावेदारी लगभग पक्की हो जाएगी।

बांग्लादेश ने ग्रुप स्टेज में 3 में से 2 मैच जीते थे और दूसरे स्थान पर रहते हुए सुपर 4 में जगह बनाई थी। इस राउंड में उसने श्रीलंका को हराकर अपने अभियान का शानदार तरीके से आगाज किया है। वहीं, भारतीय टीम (Team India) ने भी अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में अपने सभी 3 मैच जीते और टॉप पर रहते हुए सुपर 4 में जगह बनाई। इसके बाद, पाकिस्तान को हराकर इस राउंड का बेहतरीन आगाज किया।

अब भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच 24 सितंबर को होने वाले मैच पर सभी की नजर है। बांग्लादेश का T20I में भारत के खिलाफ काफी साधारण रिकॉर्ड है लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है। इस मैच में दोनों ही टीमें अपनी प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकती हैं, क्योंकि सुपर 4 के पहले मैच में दोनों ही टीमों के कुछ खिलाड़ी निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 2 बदलाव के साथ उतर सकती है Team India

India में 2 तो Bangladesh में 3 बड़े बदलाव, सुपर-4 मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 आई सामने

भारतीय टीम (Team India) ने ओमान के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप मैच में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम देकर अर्शदीप सिंह व हर्षित राणा को खिलाया था। इसके बाद, सुपर में इन दोनों को ड्रॉप करके बुमराह और चक्रवर्ती को फिर से प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया था। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग 11 क्या होगी, इसको लेकर अटकलों का दौर जारी है।

अगर पाकिस्तान के खिलाफ मैच के आधार पर देखें तो विकेटकीपर संजू सैमसन और अक्षर पटेल को बाहर किया जा सकता है। संजू का प्रदर्शन मिडिल ऑर्डर में अभी तक कुछ खास नहीं रहा है और पिछले मैच में वह 17 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में उनकी जगह जितेश शर्मा को मौका दिया जा सकता है।

वहीं अक्षर पटेल का भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। गेंदबाजी में उनका ज्यादा इस्तेमाल नही हो पा रहा है, क्योंकि भारत के पास काफी सारे विकल्प हैं। पाकिस्तान के खिलाफ अक्षर से महज एक ओवर ही कराया गया था। वहीं बल्लेबाजी में भी अक्षर की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ रही है। ऐसे में उन्हें बाहर करके भारत एक अतिरिक्त स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह को मौका दे सकता है।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत (India) की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

Team India के खिलाफ बांग्लादेश इन 3 खिलाड़ियों को कर सकता है बाहर

बांग्लादेश भी श्रीलंका के खिलाफ जीत के बावजूद अपनी प्लेइंग 11 में टीम इंडिया के खिलाफ 3 बदलाव के साथ उतर सकता है। बांग्लादेश के ओपनर तंजीद हसन का प्रदर्शन टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा है, ऐसे में उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और परवेज होसैन एमोन को फिर से बतौर ओपनर मौका मिल सकता है।

इसके अलावा स्पिनर नसुम अहमद को भी टीम इंडिया के खिलाफ प्लेइंग 11 से बाहर बिठाया जा सकता है। नसुम की जगह लेग ब्रेक गेंदबाज रिषद होसैन की एंट्री हो सकती है। वहीं तेज गेंदबाज शोरीफुल इस्लाम को भी ड्रॉप किया जा सकता है, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सुपर मैच में 4 ओवर के स्पेल में बिना कोई विकेट लिए 49 रन लुटा दिए थे। ऐसे में शोरीफुल की जगह तंजीम हसन शाकिब आ सकते हैं।

टीम इंडिया के खिलाफ बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11

परवेज होसैन एमोन, सैफ हसन, लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तौहीद हृदय, शमीम होसैन, जाकिर अली, महेदी हसन, रिषद होसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन शाकिब, मुस्तफिजुर रहमान

FAQs

भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 4 राउंड में मैच कब और कहां खेला जाना है?
भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 4 राउंड में मैच 24 सितंबर को दुबई में खेला जाना है।
बांग्लादेश के खिलाफ Team India का T20I रिकॉर्ड कैसा है?
बांग्लादेश के खिलाफ Team India ने 17 T20I खेले हैं, जिसमें 16 में जीत और 1 में हार मिली है।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN, PITCH REPORT: क्या कहती हैं दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पिच? गेंदबाजों को करेगी मदद या बल्लेबाजों का होगा बोलबाला

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!