Asia Cup 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच जब कभी भी मुकाबला होता है तो सभी इसका ख्वाब बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसके पीछे की कई वजह है. दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच अक्सर तनाव का माहौल रहता है. हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के समय भी माहौल गर्म रहा था. इसके साथ ही एक वजह ये है कि दोनों टीमें आपस में मुकाबला नहीं खेलती हैं. या तो ICC का इवेंट जो या फिर कोई बड़े मुकाबले दोनों टीमों इसी मुकाबलों में खेलती हैं.
वहीं अभी हाल ही में एशिया कप का मुकाबला होने वाला है. ऐसे में भारत और पाकिस्तान कब आपस में भिड़ने वाली हैं इस बात का पता चल गया है. आइए इस लेख में आपको बताते हैं कब भिड़ेंगी ये दोनों टीमें.
कब होगा भारत पाकिस्तान का मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का सभी को इंतेज़ार है. भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़त कब होगी ये किसी को अभी तक स्पष्ट नहीं है. लेकिन अब इसको लेकर तारीखों का ऐलान हो गया है. दरअसल स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बात का पता चल गया है कि आखिर कब भारत और पाकिस्तान भिड़ने वालों हैं.
दरअसल स्पोर्ट्स तक की खबर के मुताबिक पाकिस्तान और भारत के बीच मुक़ाबला 7 सितम्बर को होने वाला है. इस मुक़ाबले के लिए भारतीय फैंस पूरी तरह उत्साहित नज़र आ रहे हैं. दरअसल पहलगाम हमले के बॉस ये पहला मौका होगा जब भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़त होगी.
🚨 INDIA vs PAKISTAN ON SEPTEMBER 7 IN DUBAI 🚨
– Asia Cup 2025 is likely to start on September 4 or 5, final on September 21. [Sports Tak] pic.twitter.com/WbtV5hvV3N
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 2, 2025
इस दिन से शुरू होगा एशिया कप
वहीं एशिया कप 2025 को लेकर टीम इंडिया भी पूरी तरह तैयार नज़र आ रही है. अगर हम एशिया कप के शुरुआत तो स्पोर्ट्स तक में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप 2025 की शुरुआत 4 या 5 सितम्बर से हो सकती है. वहीं 7 को भारत पाकिस्तान के बीच मुक़ाबला और एशिया कप का फाइनल मुक़ाबला 21 सितम्बर को खेला जायेगा. हालाकि ये महाज़ अभी एक संभावना है. अभी इसको लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. एशिया कप को लेकर जल्द ही शेड्यूल का ऐलान किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें : 6,6,6,4,4,4,4,4….. रणजी खेलने पहुंचे चेतेश्वर पुजारा ने मचाया कोहराम, 2 दिन बल्लेबाजी कर जड़ डाले 352 रन
किसका पलड़ा है भारी?
अगर हम भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में भिड़त को देखें तो भारत और पाकिस्तान कुल 19 बार आपस में भिड़ चुके हैं. जिसमें भारत ने 10 मुक़ाबलों में जीत हासिल की है तो पाकिस्तान ने 6 मुक़ाबलों में जीत हासिल की है. भारत ने 6 मुक़ाबले गवाए हैं तो पाकिस्तान ने 10 मुक़ाबले गवाए हैं. वहीं 3 बार मुक़ाबला बेनतीजा रहा है. ऐसे में ये साफ है की भारत का पलड़ा इस मुक़ाबले में भारी है.
ये भी पढ़ें : क्रिकेट जगत में अफ्रीका की हो गई थू-थू, 5 मिनट में 120 गेंदों का खेल खत्म, पूरी टीम 7 रन पर ऑलआउट