India vs Pakistan Super 4 Clash Asia Cup: एशिया कप 2025 में सुपर राउंड की शुरुआत आज से होनी है। इस राउंड का पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाना है। इसके बाद, 21 सितंबर को भारत (India) और पाकिस्तान के बीच टक्कर होने वाली है। सभी फैंस की नजर इस मैच पर रहेगी, क्योंकि इनके बीच मैदान के अंदर और मैदान के बाहर भी राइवलरी चलती रहती है। ग्रुप मैच में टीम इंडिया ने आसानी से पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया था, ऐसे में एक बार फिर भारत की ही जीत तय लग रही है।
हालांकि, पिछली बार मैच से ज्यादा हैंडशेक कंट्रोवर्सी चर्चा का विषय रही थी। भारतीय टीम ने पहलगाम आतंकी हमले का विरोध जताते हुए पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया था। वहीं टॉस के दौरान मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ़्ट ने विपक्षी कप्तान सलमान अली आगा को पहले से ही सूर्यकुमार यादव से हाथ ना मिलाने का निर्देश दिया। इस पर पीसीबी ने नाराजगी जाहिर की थी और पाइक्रॉफ़्ट को हटाने की भी मांग की थी लेकिन आईसीसी ने इसे इनकार कर दिया था।
इसके बाद, पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मैच बायकाट का माहौल बनाया लेकिन फिर आखिरी में खेलने के लिए टीम तैयार हो गई। यूएई को हराकर ही पाकिस्तान ने सुपर 4 में अपना स्थान पक्का किया था। हालांकि, अब ये सब भूलकर उसका पूरा ध्यान भारत से बदला लेने का होगा। वहीं भारतीय टीम फिर से अपना दबदबा कायम करने को देखेगी। इस मैच (India vs Pakistan) में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है, इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
IND vs PAK मैच के लिए Team India की प्लेइंग 11 में इन प्लेयर्स को मिल सकता है मौका
भारत (India) ने यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैचों में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया था। हालांकि, ओमान के खिलाफ दो बदलाव हुए, जिसके कारण बुमराह और चक्रवर्ती को बाहर बैठना पड़ा। इनकी जगह अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका दिया गया।
अब पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मैच में भारत फिर से बदलाव कर सकता है और दोबारा अपनी पहले दो ग्रुप मैच वाली प्लेइंग 11 (India Playing 11) उतार सकता है। ऐसा करने पर अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को फिर से ड्रॉप किया जा सकता है, वहीं जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती दोबारा खेलते नजर आ सकते हैं। हालांकि, ओमान के खिलाफ अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे। ऐसे में देखना होगा कि वह फिट होते हैं या नहीं। अगर वह फिट हुए तो उनका खेलना तय है।
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मैच के लिए भारत (India) की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती
India के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों को उतार सकता है पाकिस्तान
भारत के खिलाफ पाकिस्तान पलटवार करने को देखेगा, क्योंकि इस बार हार मिली तो उसे काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ेगा। मौजूदा टूर्नामेंट में पाकिस्तान युवा टीम के साथ आई है लेकिन अभी तक इन खिलाड़ियों ने ज्यादा बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है। यूएई के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप मैच में पाकिस्तान ने 2 बदलाव भी किए थे। उम्मीद जताई जा रही है कि जो प्लेइंग 11 पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ खिलाई थी, उसे ही भारत के खिलाफ भी बरकरार रखा जा सकता है।
भारत के खिलाफ सुपर 4 मैच के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान अली आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद