IND vs PAK: एशिया कप (Asia Cup) अब केवल 1 दिन में शुरु होने वाला है। फैंस टूर्नामेंट के लिए काफी उत्साहित हैं। फैंस सबसे ज्यादा इस टूर्नामेंट में किसी मैच का इंतजार कर रहे हैं तो वह है भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच का। दोनो देशों के बीच हमेशा से ही रायवलरी देखी गई है।
अब तो पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनो देशों के बीच और भी टेंशन बढ़ गई है। इन सबको ध्यान में रखते हुए भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी ने प्रैक्टिस के दौरान एक दूसरे से हाथ तक नही मिलाया है। दोनो टीमों ने आपस में शेक हैंड तक करने से मना कर दिया। तो आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला-
IND vs PAK इस दिन होगी भिड़ंत
आपकी जानकारी के लिए बता दें एशिया कप के लिए अब सभी टीमें तैयार हो चुके चुकी है। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान किसी मैच का बेसब्री से इंतजार कर रही है वह है 14 सितंबर के मैच का। दरअसल, इस दिन दोनो टीमें (IND vs PAK) दुबई में भिड़ने वाली है। फैंस इस हाइवोल्टेज मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 तारीख से करेगा तो वहीं पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 12 सितंबर से करेगा।
भारत-पाकिस्तान ने नहीं मिलाया हाथ
भारत पाकिस्तान चीर प्रतिद्वंदी माने जाते हैं। दोनो के बीच हमेशा से ही लड़ाई देखी गई है। हाल में हुई कुछ घटनाओं के यह कड़वाहट और बढ़ गई है। इसी कड़वाहट का एक और नमूना सामने आ रहा है। दरअसल रिपोर्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान एक ही मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे थे। लेकिन इसके बावजूद दोनो टीमों के खिलाड़ियों ने आपस में हाथ नहीं मिलाया और न ही मुकालात की। हालांकि यह भी हो सकता है कि दोनो टीमों का मिलना हो ही न पाया हो इस कारण दोनो टीमों के बीच शेक हैंड नहीं हो पाया।
एशिया कप में IND vs PAK रिकॉर्ड
अब अगर एशिया कप में दोनो टीमों के बीच रिकॉर्ड की बात की जाए तो इस बार यह टूर्नामेंट आगामी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टी20 प्रारूप में आयोजित किया गया है। टी20 प्रारूप में अब तक एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 3 मैच खेले गए हैं जिसमें भारत ने 2 मैच में बाजी मारी है तो वहीं पाकिस्तान को केवल एक ही मैच में सफलता मिली है। ऐसे में पाकिस्तान का पलड़ा भारी लग रहा है।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मोकिम।