Posted inAsia Cup

Pakistan के खिलाफ India की प्लेइंग 11 घोषित, Arshdeep की वापसी, तो स्टार ऑलराउंडर की छुट्टी

Pakistan के खिलाफ India की प्लेइंग 11 घोषित, Arshdeep की वापसी, तो स्टार ऑलराउंडर की छुट्टी

Arshdeep Singh in Team India playing 11: एशिया कप (Asia Cup) 2025 के अपने पहले मैच में यूएई के खिलाफ भारत का प्रदर्शन बहुत ही जोरदार रहा। कमजोर यूएई के सामने कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर ने जो भी प्लानिंग की, पूरी तरह सफल रही और भारत ने 9 विकेट के बड़े अंतर से मैच अपने नाम किया। हालांकि, इतनी बड़ी जीत के बावजूद कुछ फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से खुश नजर नहीं आए।

इनकी नाराजगी की वजह अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को प्लेइंग 11 से बाहर करना रहा। टीम इंडिया ने अपनी बल्लेबाजी में गहराई देने के कारण अर्शदीप सिंह को बाहर कर दिया और तीन स्पिनर के साथ दो पेस ऑलराउंडर को मौका दिया। इसी वजह से भारत के सबसे सफल T20I गेंदबाज को बेंच पर रहना पड़ा। इस फैसले की काफी आलोचना भी हो रही है और मांग की जा रही है कि पाकिस्तान के खिलाफ अर्शदीप सिंह को मौका मिले।

कुछ ऐसा ही दिग्गज क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले और पूर्व भारतीय स्पिनर मुरली कार्तिक का भी मानना है। दोनों के मुताबिक अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की वापसी पाकिस्तान के खिलाफ होनी चाहिए। हालांकि, अर्शदीप सिंह को किसके स्थान पर वापस लाया जाए, यह एक बड़ी समस्या हो सकती है। भोगले और कार्तिक ने बताया कि किस तरह अर्शदीप को प्लेइंग 11 में फिट किया जा सकता है।

मुरली कार्तिक ने बताया Arshdeep Singh को किसकी जगह मिले जगह

Pakistan के खिलाफ India की प्लेइंग 11 घोषित, Arshdeep की वापसी, तो स्टार ऑलराउंडर की छुट्टी

रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में मुरली कार्तिक ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को खिलाने का सुझाव दिया है। कार्तिक ने कहा कि अर्शदीप जैसे गेंदबाज को बाहर बिठाना सही है। उनके मुताबिक इस पेसर को ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह मौका मिलना चाहिए, जिन्होंने यूएई के खिलाफ 3 विकेट झटके थे।

क्रिकबज पर मुरली कार्तिक ने कहा,

“मैं ये सोचा रहा हूं कि इस टीम में अर्शदीप सिंह को कैसे फिट किया जाए। उनके जैसे गेंदबाज को बाहर बिठाना हैरानी की बात है। मुझे लगा था कि वह खेलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं शिवम दुबे की जगह अर्शदीप को लाऊंगा, क्योंकि अक्षर पटेल दोनों काम कर सकते हैं। अक्षर बड़े शॉट खेल सकते हैं और सीम गेंदबाजी को भी अच्छा खेल लेते हैं। वहीं अर्शदीप के आने से गेंदबाजी आक्रमण की क्वालिटी बढ़ जाएगी।”

हर्षा भोगले ने भी की Arshdeep Singh को वापस लाने की वकालत

मुरली कार्तिक के साथ पैनल में शामिल हर्षा भोगले ने भी अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को शिवम दुबे की जगह लाने पर सहमित व्यक्ति की। हर्षा के मुताबिक, अर्शदीप का टैलेंट बेकार नहीं जाना चाहिए और 2026 टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए चयनकर्ताओं को अपनी योजना पर विचार करना होगा।

भोगले ने कहा,

“मेरा मानना ​​है कि अक्षर पटेल किसी भी दिन टीम का हिस्सा बन सके हैं और अगर आप स्पिन पर ध्यान केंद्रित करने वाले हैं, तो आपको उनके ओवर भी चाहिए। इसलिए, अगर आप अर्शदीप सिंह को चाहते हैं, तो शिवम दुबे ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें बाहर रखा जा सकता है, या आप संजू सैमसन को तीसरे नंबर पर खिला सकते हैं और तिलक वर्मा को ड्रॉप करें। “

T20I में इतिहास रचने के करीब अर्शदीप सिंह

आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए जबरदस्त प्रदर्शन करने के कारण अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की टीम इंडिया में एंट्री हुई थी। उन्हें जल्द ही टीम इंडिया का टी20 में स्ट्राइक गेंदबाज बनने में देरी नहीं लगी और उनकी सफतला साल दर साल बढ़ती गई। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में अर्शदीप ने भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया और T20I में इंडिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज बन चुके हैं।

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के नाम 63 T20I में 99 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में उन्हें 100 T20I विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ एक शिकार करने की जरूरत है। अगर उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मौका मिला और वह 1 विकेट लेने में कामयाब रहे तो T20I में विकेटों का शतक पूरा करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।

FAQs

अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए अपना T20I डेब्यू कब किया था?
अर्शदीप सिंह ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में अपना T20I डेब्यू किया था।
अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए अपना आख़िरी T20 मैच कब खेला था?
अर्शदीप सिंह ने इसी साल की शुरुआत में 31 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए अपना आखिरी T20I पुणे में खेला था।

यह भी पढ़ें: Asia Cup के तुरंत बाद Australia-Africa से भारत की टी20 सीरीज, इनके खिलाफ Team India के प्लेयर्स की लिस्ट, Surya, Iyer, Sanju, Axar…..

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!