Posted inAsia Cup

ओमान को हराकर एशिया कप राइजिंग स्टार्स के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, अब इस दिन खेलेगा अपना मुकाबला

ओमान को हराकर एशिया कप राइजिंग स्टार्स के सेमीफाइनल में पहुंचा India, अब इस दिन खेलेगा अपना मुकाबला

Asia Cup Rising Stars 2025: दोहा में खेले जा रहे एशिया कप राइजिंग स्टार्स के सेमीफाइनल में इंडिया (India) की टीम ने अपनी जगह पक्की कर ली है। ओमान के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच इंडिया के लिए करो या मरो वाला वाला था, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया और 6 विकेट से टीम को जीत दिलाकर अगले राउंड में पहुंचा दिया।

पाकिस्तान से हार के बाद, इंडिया ए (India A) की जोरदार वापसी देखने को मिली और अब खिताब से टीम दो कदम दूर है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि सीनियर टीम की तरफ जूनियर्स भी अपना परचम लहराएं।

ओमान ने India की टीम के खिलाफ बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर

ओमान को हराकर एशिया कप राइजिंग स्टार्स के सेमीफाइनल में पहुंचा India, अब इस दिन खेलेगा अपना मुकाबला

वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंडिया ए (India A) ने टॉस जीतकर ओमान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ओमान ने बल्लेबाजी में ठीकठाक प्रदर्शन किया और 20 ओवर में 135/7 का स्कोर खड़ा किया। ओमान के लिए सिर्फ दो बल्लेबाजों ने ही उल्लेखनीय योगदान दिया, अन्य फ्लॉप रहे।

ओपनिंग करने आए कप्तान हम्माद मिर्जा ने 16 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से 32 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। वहीं, वसीम अली ने 45 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 54 रनों की नाबाद पारी खेली। इंडिया ए (India A) के लिए गुरजपनीत सिंह और सुयश शर्मा ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट झटके।

इंडिया ए (India A) के बल्लेबाजों ने आसानी से दिलाई टीम को जीत

136 के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया ए (India A) की शुरुआत खराब रही और टूर्नामेंट में अब तक जूझ रहे प्रियांश आर्या एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और 10 रन बनाकर 17 के स्कोर पर पहले विकेट के रूप में आउट हो गए। वैभव सूर्यवंशी का बल्ला भी खामोश रहा और उन्होंने धीमी बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों में दो चौकों की मदद से 12 रन ही बनाए।

नंबर 3 पर आए नमन धीर ने रनों की गति को बढ़ाने का प्रयास किया और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में 157.89 के स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाए, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल रहे। नेहाल वढेरा ने भी 24 गेंदों में 23 रन बनाए। इन सब के बीच हर्ष दुबे ने चमक बिखेरी और जबरदस्त पारी खेलते हुए 44 गेंदों में नाबाद रहकर 53 रन बनाते हुए अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

कप्तान जितेश शर्मा ने एक गेंद ही खेली लेकिन उन्होंने चौका जड़ा। इस तरह इंडिया ए (India A) ने 17.5 ओवर में 138/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला जीत लिया।

इंडिया ए का सेमीफाइनल मुकाबला होगा इस दिन

एशिया कप राइजिंग स्टार के ग्रुप स्टेज के मुकाबले आज से समाप्त हो जाएंगे और इसके बाद सेमीफाइनल की पूरी तस्वीर साफ़ हो जाएगी। सेमीफाइनल मुकाबले शुक्रवार, 21 नवंबर को खेले जाने हैं, जिसमें ग्रुप बी से पाकिस्तान ए और इंडिया ए (India A) ने जगह बना ली है।

ग्रुप स्टेज में इंडिया ए ने 4 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। इसी वजह से उसका सेमीफाइनल मैच ग्रुप ए को टॉप करने वाली टीम से होगा। वहीं, पाकिस्तान ए ने 6 अंक के साथ ग्रुप बी में टॉप किया है। इसी वजह से उसका मुकाबला ग्रुप ए की दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा।

FAQs

इंडिया ए ने ओमान को कितने विकेट से हराया?
इंडिया ए ने ओमान को 6 विकेट से हराया।
इंडिया ए को सेमीफाइनल मुकाबला कब खेलना है?
इंडिया ए को सेमीफाइनल मुकाबला 21 नवंबर को खेलना है।

यह भी पढ़ें: रसेल-ग्रीन-मैक्सवेल नहीं बल्कि ये 3 खिलाड़ी बन सकते IPL 2026 के सबसे महंगे खिलाड़ी, इन्हें मिलेगा छप्पर फाड़ पैसा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!