Asia Cup 2025: एशिया कप (Asia Cup 2025) का श्रीगणेश अगले महीने होने वाला है। भारत की मेजबानी में टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान तो पहले ही हो चुका है अब धीरे-धीरे इसके लिए टीम भी सामने आ रह है। कुछ बोर्ड ने टूर्नामेंट के लिए प्रारंभिक टीम की भी घोषणा तक दी है।
अब टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया (Team India) की तस्वीर भी साफ दिख रही है। बीसीसीआई (BCCI) ने इसके लिए लगभग-लगभग टीम तय कर लिया है। बस बहुत जल्द ये 15 खिलाड़ी टूर्नामेंट के लिए यूएई की उड़ान भरने वाले हैं। तो आईए जानते हैं इस टूर्नामेंट में भारतीय स्क्वॉड के बारे में-
जानिए Asia Cup में कब और किससे है भारत का मुकाबला
एशिया कप (Asia Cup 2025) का शुभारंभ 9 सितंबर से होने वाला है। जिसके लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियां पुख्ता करने में जुटी हुई हैं। भारत इस टूर्नामेंट में अपनी जंग का शंखनाद 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच से करेगा।
इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को एशिया कप (Asia Cup 2025) का हाई वोल्टेज मुकाबला होने वाला है। अंत में टीम इंडिया को ओमान के साथ आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेलना है। अगर भारत ये मैच जीतने में सफल होती है तो टीम आगे का सफर तय कर सकती है।
Asia Cup 2025 में सूर्या का कप्तान बनना लगभग तय
एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम (Team India) लगभग तय हो चुकी है। जिसके लिए बीसीसीआई टी20 फॉर्मेट के स्टार बल्लेबाज कहे जाने वाले खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को कप्तान बना सकती है। सूर्या का इसमें कप्तान बनाना लगभग-लगभग तय है
वह पहले से ही टी20 प्रारूप में भारत के कप्तान हैं। इसके अलावा जब से सूर्या (Surya Kumar Yadav) टी20 फॉर्मेट के कप्तान बने हैं उन्होंने टीम को अलग मुकाम तक पहुंचाया है। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने एक भी सीरीज नहीं हारी है। सूर्या की कप्तानी में भारत की टी20 विश्व की नंबर वन टीम है। सूर्या ने 22 मैच में भारत का नेतृत्व किया है। जिसमें 17 मैच में भारत को जीत हासिल हुई है और महज 4 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: Sri Lanka से अब 3 ODI के लिए घर पर भिड़ेगा भारत, Team India का स्क्वॉड कुछ ऐसा, Gill (कप्तान), रिंकू, पराग, अर्शदीप…..
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
सूर्या की कप्तानी में बीसीसीआई (BCCI) शुभमन गिल (Shubman Gill) को उपकप्तानी बना सकती है। इसके अलावा टीम में अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया जा सकता है।
Asia Cup 2025 के लिए संभावित टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें: सरफराज के भाई को मौका, तो अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय B टीम इंडिया फिक्स