Team India Playing 11 For Pakistan: एशिया कप 2025 का रोमांच शुरू हो चुका है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत के एक दिन बाद ही भारतीय टीम भी एक्शन में नजर आई थी, जहां उसने अपना पहला मैच कमजोर यूएई से खेला। उम्मीद के मुताबिक यूएई की टीम का हाल बहुत बुरा हुआ और टीम इंडिया आसानी से 9 विकेट के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की। अब भारत की नजर अपने दूसरे मैच पर है।
एशिया कप में टीम इंडिया (Team India) को अपना दूसरा मुकाबला 14 सितंबर, रविवार को खेलना है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम का सामना चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होना है। इस मैच के लिए पहले जैसा हाइप तो देखने को नही मिल रहा है, क्योंकि दोनों ही टीमों में स्टार खिलाड़ियों की कमी है। जहां भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं हैं, वहीं पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान गैरमौजूद हैं।
ऐसे में भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच में युवा खिलाड़ियों पर फोकस रहने वाला है। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को लेकर भी काफी बात हो रही है। यूएई के खिलाफ भारत ने कुछ बड़े फैसले लिए थे और ऐसा कॉम्बिनेशन खिलाया था जिसकी उम्मीद कम ही लोगों ने की थी। इसके कारण अर्शदीप सिंह जैसे धाकड़ गेंदबाज को भी बाहर बैठना पड़ा था। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 (India Playing 11) क्या हो सकती है, इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
बल्लेबाजी विभाग में Team India के बदलाव करने की उम्मीद कम
एशिया कप 2025 के अपने पहले मैच में यूएई के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) ने काफी मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप खिलाया था। कुछ ऐसा ही पाकिस्तान के खिलाफ भी नजर आ सकता है। ओपनिंग में अभिषेक शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल पर फिर से ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाने का दारोमदार होगा। इसके बाद, कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा में से क्रमशः नंबर 3 और 4 पर नजर आ सकते हैं। वहीं फिर बाक़ी खिलाड़ियों का इस्तेमाल बल्लेबाजी क्रम में जरूरत के हिसाब से किया जा सकता है।
शिवम दुबे की जगह अर्शदीप सिंह की पाकिस्तान के खिलाफ हो सकती है वापसी
यूएई के खिलाफ भारत (Team India)ने अपनी बल्लेबाजी में गहराई जोड़ने के लिए पेस ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी खिलाया था। दुबे ने गेंदबाजी में काफी अच्छा किया और 3 विकेट भी झटके। वहीं बल्लेबाजी में उनकी बारी नहीं आई। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ उनका पत्ता कट सकता है। इसकी बड़ी वजह दुबई की स्पिनर्स के लिए मददगार परिस्थितियां हैं। ऐसे में टीम इंडिया एक बार फिर से अक्षर पटेल के साथ वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव के साथ उतर सकती है।
इसी वजह से अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में फिट करने के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर को शिवम दुबे का पत्ता काटना होगा। हालांकि, यह तभी होगा जब भारत दो स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के साथ उतरना चाहेगा। अगर पिछले मैच वाली ही प्लानिंग रही तो फिर जसप्रीत बुमराह ही खेलते नजर आ सकते हैं और अर्शदीप को फिर से बाहर बैठना पड़ सकता है।
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की संभावित 11
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहा है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक 19 मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 10 बार जीत हासिल की है, वहीं पाकिस्तान को 6 बार जीत मिली है। जबकि 3 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल सका है।