Posted inAsia Cup

अंडर-19 एशिया कप में भारत को पाकिस्तान के हाथों 191 रन से मिली करारी शिकस्त, वैभव-आयुष दोनों हुए फेल

अंडर-19 एशिया कप में India को पाकिस्तान के हाथों 191 रन से मिली करारी शिकस्त, वैभव-आयुष दोनों हुए फेल

India vs Pakistan, U19 Asia Cup Final: यूएई में खेले गए अंडर-19 एशिया कप का खिताब पाकिस्तान ने अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को कोई भी मौका नहीं दिया और 191 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। इस तरह पाकिस्तान ने साल 2012 में भारत के साथ टूर्नामेंट का संयुक्त विजेता बनने के बाद पहली बार ख़िताब पर कब्जा जमाया है।

अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारत (India) के खिलाफ पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी में कमाल किया और फिर गेंदबाजी में कहर बरपाया। फील्डिंग में भी पाकिस्तान अव्वल रही। तीनों विभाग में पड़ोसी देश ने भारत को पीछे छोड़ दिया और यही कारण रहा कि ट्रॉफी उनके नाम हुई।

समीर मिन्हास के शतक की मदद से पाकिस्तान ने India के खिलाफ फाइनल में बनाया विशाल स्कोर

अंडर-19 एशिया कप में India को पाकिस्तान के हाथों 191 रन से मिली करारी शिकस्त, वैभव-आयुष दोनों हुए फेल

अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारत (India) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 347/8 का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान ने भारत के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और इसमें सबसे आगे ओपनर समीर मिन्हास रहे। मिन्हास ने एक मैराथन शतकीय पारी खेली, जिसने टीम इंडिया को काफी हद तक मैच से बाहर कर दिया। मिन्हास ने 113 गेंदों में 152.21 के स्ट्राइक रेट से 172 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 9 छक्के शामिल रहे।

फाइनल मैच में भारत (India) के खिलाफ समीर मन्हास शुरुआत से ही आक्रामक मूड में नजर आए और उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद भी उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और 71 गेंदों में शतक जड़ दिया। वहीं, 105 गेंदों में अपने 150 रन पूरे किए। मन्हास को देखकर लग रहा था कि वो दोहरा शतक जड़ देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

पाकिस्तान के लिए समीर मिन्हास के बाद, दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज अहमद हुसैन रहे, जिन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 72 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। अन्य बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाए और नियमित अंतराल में विकेट गंवाते गए। भारत (India) की तरफ से दीपेश देवन्द्रन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

तूफानी शुरुआत के बाद, भारत (India) का हाल हुआ बेहाल

348 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया (Team India) को वैभव सूर्यवंशी ने तेज शुरुआत दिलाने का प्रयास किया, जिसके कारण पहले ओवर में 21 रन आ गए। दूसरे ओवर में 11 रन आए और स्कोर 32 हो गया। हालांकि, फिर तीसरे ओवर में भारत को पहला झटका लगा और कप्तान आयुष म्हात्रे 2 रन बनाकर आउट हो गए। आरोन जॉर्ज ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले लेकिन फिर छोटी गेंद को पुल करने के प्रयास में कैच आउट हो गए और उन्हें 16 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।

तेज खेलने के प्रयास में वैभव सूर्यवंशी भी अपना विकेट गंवा बैठे और उन्होंने 10 गेंदों में 26 रन बनाए। टॉप 3 बल्लेबाजों के सस्ते में आउट होने से मिडिल ऑर्डर भी दबाव में आ गया और फिर एक के बाद एक विकेट गिरते रहे। आलम ये रहा कि भारत (India) की पूरी पारी में सबसे ज्यादा रन नंबर 10 के बल्लेबाज दीपेश देवन्द्रन ने बनाए, जिन्होंने 16 गेंदों में 36 रनों की आक्रामक पारी खेली। खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण भारत की पूरी टीम 26.2 ओवर में 156 रन बनाकर ढेर हो गई। पाकिस्तान की तरफ से अली रजा ने घातक गेंदबाजी की और 4 विकेट झटके।

FAQs

अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ कितने रनों से हार मिली?
191
भारत के खिलाफ फाइनल में पाकिस्तान के किस बल्लेबाज ने शतक लगाया?
समीर मिन्हास

यह भी पढ़ें: भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुने जाना डिजर्व नहीं करते थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन गंभीर के फेवरेट होने के चलते मिली जगह

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!